बदायूं जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र जमा किये गये। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्षा यादव, समाजवादी पार्टी की ओर से सुनीता शाक्य और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऐश्वर्या यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के समक्ष नामांकन पत्र जमा किये। नामांकन के बाद पर्चों की जांच की गई, अब नाम वापसी 29 जून को होगी। मतदान और मतगणना तीन जुलाई को होगी।
पढ़ें: समाजवादी पार्टी के गढ़ में यादव को एक बड़ा राजनैतिक पद भाजपा को देना ही था
नामांकन के लिए पुलिस-प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत तैयारियां की थीं। नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और अनुमोदक को ही जाने की इजाजत थी लेकिन, पुलिस-प्रशासन की मनमानी भी दिखाई दी। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वर्षा यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक, सांसद, मंत्री और बड़े पदाधिकारी मुख्य द्वार पर ही रोक दिए गये। भाजपा नेताओं से पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई पर, पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया, वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता शाक्य के साथ तमाम लोग न सिर्फ अंदर तक गये बल्कि, नामांकन कक्ष में भी चहल-कदमी करते दिखाई दिए, जिससे सार्वजनिक तौर पर भाजपा की बड़ी फजीहत होती दिखाई दी।
पढ़ें: सदर विधान सभा क्षेत्र से टिकट पाने को स्वयं-भू भाजपा नेत्री ने एक पार्टी को दिया मोटा चंदा
कुछ लोग कह रहे थे कि वर्षा यादव के टिकट से तमाम भाजपा नेता खुश नहीं है, जिससे वे अपेक्षित रूचि नहीं ले रहे हैं वरना, पुलिस-प्रशासन के रोके जाने का नेता विरोध करते, वहीं कुछेक लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन मानने लगा है कि आगामी चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार आयेगी, इसलिए पुलिस-प्रशासन अभी से समाजवादी पार्टी के नेताओं को न सिर्फ अतिरिक्त सम्मान देने लगा है बल्कि, नियम-कानून तक तोड़ने लगा है। जो भी कारण हो पर, उक्त घटनाक्रम से भाजपा के कमजोर होने का संकेत गया है। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन ने मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्रता की, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
पढ़ें: कमजोर विपक्ष के कारण हो रहा है जिला पंचायत सदस्यों का बड़ा आर्थिक नुकसान
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)