बदायूं में पुलिस छात्राओं को जागरूक करने में जुट गई है। पुलिस के अफसर स्कूल और कॉलेज में जाकर छात्राओं को कानूनी जानकारी दे रहे हैं, साथ ही कानूनी सहायता प्राप्त करने के माध्यम बता रहे हैं, जिससे छात्राओं का मनोबल बढ़ता दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ब्लूमिंगडेल स्कूल में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एएसपी (सिटी) कमल किशोर व सीओ (सिटी) वीरेन्द्र कुमार ने बच्चों को नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। एएसपी (सिटी) ने बच्चों को 1090 व 100 नम्बर की डायल सेवा का उपयोग बताया। लड़कियों के लिये एक अनूठी पहल ‘पावर एंजिल’ के बारे में भी जानकारी दी गई, इस कार्यक्रम के माध्यम से नारी सुरक्षा का सशक्त संदेश विद्यालय में समझाया गया।
एएसपी (सिटी) ने छात्राओं के सामने सुरक्षा हेतु प्रश्नोत्तरी की एक श्रृंखला रखी, जिसमें छात्राओं को हिचकिचाहट दूर करने का सफल व ज्ञानवर्धक तरीका बताया। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्या मिली घोश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सदर कोतवाल अजय कुमार यादव ने नवदिया इस्लामियां बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया। अजय कुमार यादव ने छात्राओं को बताया कि उन्हें किसी तरह से प्रताड़ित किया जाये, तो वे तत्काल 1090 पर कॉल करें, उन्हें तत्काल सुरक्षा और मदद उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि छात्रायें डरें नहीं, उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी, उनकी पहचान उजागर नहीं की जायेगी, साथ ही उनसे सिर्फ महिला अफसर ही बात करेगी, इसलिए प्रताड़ित होने की दशा में बिल्कुल भी संकोच न करें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)