बदायूं के बेहद गंभीर और अनुभवी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह फुल फॉर्म में चल रहे हैं। सब कुछ नजर और व्यवहार से ही समझ आते हैं और फिर वैसा ही एक्शन लेते हैं। बैठक में छुप कर नजरों से बचने का कुत्सित प्रयास करने वाले डीएसओ को डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी, वहीं बच्चों को दो दिन की छुट्टियों का तोहफा देकर वाह-वाह लूट ली, साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों का दर्द कम कर दुआयें भी बटोर लीं।
मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनाकर खाद्यान्न, विद्युत, शिक्षा, पंचायती राज तथा बाल विकास आदि विभागों का औचक निरीक्षण कराया। खाद्यान्न विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर महीपाल सिंह राशन की दुकानों के संबंध में जानकारी नहीं दे पाये तथा जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह बैठक में छुप कर बैठे हुए थे, जिस पर डीएम ने डीएसओ की कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। बाल विकास विभाग के शहर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 22 आंगनवाड़ी केंद्रों में से पांच बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी भोलानाथ गंगवार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित दिनांक 5, 15 तथा 25 को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरित किया जाए।
उन्होंने नगर पालिका परिषद दातागंज का निरीक्षण कराकर चौराहों पर गलत तरीके से लगी दो होर्डिंग्स को तत्काल हटवाया। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त नगर पालिका और नगर पंचायतों में कहीं भी कोई दीवार पर पोस्टर, विज्ञापन तथा वाॅल पेन्टिंग पाई जाए, तो संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर उन्हें पुतवाया जाए तथा रंगाई-पुताई में जो पैसा लगे, उसकी वसूली उसी व्यक्ति से की जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग में युद्ध स्तर पर कार्य करें। किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील दातागंज में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनता की शिकायतें सुनीं। सेंधामई निवासी गुड्डो देवी ने शिकायत की कि उन्हें आवास दिलवाने के लिए ग्राम प्रधान चन्द्रपाल ने पन्द्रह हजार रुपए ले लिए थे और अब आवास प्राप्त हो जाने के पश्चात दस हजार रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज कराकर हवालात में भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी योजनाओं में कोई भी प्रधान पैसा लेता है, तो तत्काल उस पर इसी तरह कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा उन तक पहुंचना चाहिए।
ग्राम पापड़ हमजापुर निवासी सूरज पाल ने शिकायत की कि उसके लड़के का एक्सीडेंट होने पर कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर डीएम ने संबंधित सीओ को कारवाई करने के निर्देश दिए। डहरपुर खुर्द की पूनम ने शिकायत की चार महीना पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पर अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायत पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह से खाद्यान्न, राजस्व, विद्युत आदि विभिन्न विभागों से कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से मौके पर 15 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए, जिससे संपूर्ण समाधान दिवस का जनता को पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने अवैध कब्जे की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि शिकायतों की लिस्ट बनाकर चिन्हित कर विशेष अभियान चलायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं जाना चाहिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सर्दी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बेसहारा लोगों को कंबल भी वितरित किए, इस अवसर पर एसपी (सिटी) कमल किशोर, पीडी डीआरडीए राम सिंह तथा जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कोहरे के कारण बढ़ी ठण्ड तथा शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए 3 एवं 4 जनवरी को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी की स्वीकृति के उपरांत कक्षा आठ तक के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में दो दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा, साथ ही कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में गर्म पानी और रजाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के डीएम ने निर्देश दिए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)