कान्हा गौशाला का बीएल वर्मा एवं महेश चंद्र गुप्ता ने किया लोकार्पण

कान्हा गौशाला का बीएल वर्मा एवं महेश चंद्र गुप्ता ने किया लोकार्पण

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में नव-निर्मित कान्हा गौशाला का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा एवं पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भव्य समारोह में लोकार्पण किया। समारोह के मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंशों के संरक्षण पर अनुकरणीय कार्य कर रही है, उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार निरंतर अनेकों विकासपरक कार्य कर रही है। राशन कार्ड धारकों को पीओपी मशीन के माध्यम से राशन दिया जा रहा है। निष्पक्षता व पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री कहा करते थे कि उनकी सरकार जब एक रुपया किसी लाभार्थी को भेजती है तो, उसके पास दस पैसे ही पहुंचते हैं लेकिन, आज की वर्तमान सरकार में अगर एक रुपया भेजा जाता है तो, लाभार्थी के पास एक रुपया ही पहुंचता है, क्योंकि पारदर्शिता के साथ रुपया डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योगी जी के नेतृत्व में उत्तरोत्तर वृद्धि कर रही है, निराश्रित गोवंशों का संरक्षण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि, पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मैंने बदायूं विधान सभा क्षेत्र को अपनी माँ माना है और अपनी माँ मानकर सेवा कर रहा हूँ, निराश्रित गौवंशों के घूमने की मुझे चिंता थी, इसलिये नगर पंचायत वजीरगंज में कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया। भविष्य में एक और गौशाला ग्राम वनकोटा में एवं बिजलीघर भी शीघ्र ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा और अच्छा सोचो तो, अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम हथरा से मुरैना रोड पर ग्राम गुठेला में गौशाला 1 करोड़ 61 लाख की लागत से बनाई गई है, इसका कार्य सितंबर 2024 के मध्य में प्रारंभ हुआ था। गौशाला लगभग एक एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है, यहां 200 से अधिक निराश्रित गोवंशों का संरक्षण किया जा सकता है। वर्तमान में 21 निराश्रित गोवंश गौशाला में संरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इसी गौशाला के समीप एक वृहद गौशाला का निर्माण भी कराया जायेगा, इसके लिये जमीन चिन्हित की जा चुकी है तथा इसका डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है, इसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जायेगा। डीएम ने सहभागिता योजना में योगदान देने की भी अपील की, उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कछला में भी गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है, इसका लोकार्पण भी शीघ्र कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद है जहाँ, मनोज गोयल है वहां

अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि वर्तमान में कान्हा गौशाला में 21 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। सर्वप्रथम इसमें वजीरगंज व सैदपुर नगर पंचायत के निराश्रित गोवंशों को रखा जायेगा तथा अन्य नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के निराश्रित गोवंशों को भी रखा जायेगा, उन्होंने बताया कि गौशाला में पेयजल व्यवस्था, शेड व्यवस्था, निकलने के लिये कच्चा मार्ग, ठंड से बचाव के लिये अलाव, झूल आदि की व्यवस्था है, साथ ही पर्दे भी लगाये जायेंगे, उन्होंने कहा कि इस कान्हा गौशाला में गोबर से बायोगैस का निर्माण भी किया जायेगा, इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार, एसडीएम राशि कृष्णा, लेखाधिकारी शाह अब्बास, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम पाराशरी, भाजपा के महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। चेयरमैन नूरसवा बेगम ने सभी का आभार जताया, उनके पुत्र युवा नेता जहीर अहमद ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

रंग लाई विश्वजीत गुप्ता की मेहनत

लोकार्पण समारोह आयोजित कराने में डीसीबी के संचालक एवं भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता की अहम भूमिका रही, वे दो दिनों से कमान संभाले हुये थे, जिसके चलते भव्य कार्यक्रम आयोजित हो सका, इससे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि गदगद दिखाई दिये।

दीपेश वार्ष्णेय की टीम ने किया भव्य स्वागत

भाजपा के स्थानीय नेता दीपेश वार्ष्णेय ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का अपनी टीम के साथ भव्य स्वागत किया। गगनभेदी नारों के बीच बीएल वर्मा को तमाम युवाओं ने माला पहनाई, ऐसा अद्भुत स्वागत देख कर बीएल वर्मा भी प्रफुल्लित दिखाई दिये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply