अकरम और उसके फर्जी क्लीनिक पर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी: विश्वजीत

अकरम और उसके फर्जी क्लीनिक पर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी: विश्वजीत

बदायूं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी नहीं पता कि फर्जी क्लीनिक चलाने वाले और कम उम्र जच्चा के हत्यारे झोलाछाप डॉक्टर अकरम खान के विरुद्ध क्या कार्रवाई हुई है। एडी के निर्देशों के बावजूद विभागीय अफसरों ने न सिर्फ जघन्य वारदात को दबा दिया बल्कि, फर्जी क्लीनिक भी बंद नहीं कराया। भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत करा कर कड़ी कार्रवाई करायेंगे।

पढ़ें: हत्यारे अकरम को बचा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसर, पुलिस और भाजपा नेता

उल्लेखनीय है कि कस्बा वजीरगंज में आंवला रोड के किनारे अकरम खान नाम के युवक का फर्जी खान क्लीनिक है। अकरम के पास कोई डिग्री नहीं है, इसके बावजूद वह खुलेआम हर बीमारी का उपचार करने का दावा करता है। हाल ही में अनुसूचित वर्ग की मात्र 23 वर्ष की जच्चा को गलत इंजेक्शन लगा कर अकरम ने मौत के घाट उतार दिया। रोड जाम कर आक्रोशित परिजनों ने विरोध जताया और थाने में तहरीर भी दी थी लेकिन, भ्रष्टाचार के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

प्रकरण उछला तो एडी हेल्थ ने विभागीय अफसरों को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया लेकिन, रिश्वतखोरी के चलते न अकरम के विरुद्ध कोई कार्रवाई हुई और न ही फर्जी क्लीनिक बंद कराया गया। सीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कार्रवाई के संबंध में पूछने पर बताया कि वे कल जानकारी लेकर बतायेंगे।

पढ़ें: जच्चा के हत्यारे फर्जी डॉक्टर अकरम से सभी ने ले लिया अपना-अपना हिस्सा

उधर भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता का कहना है कि वे फर्जी क्लीनिक और उसके संचालक अकरम के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा कर कड़ी कार्रवाई करायेंगे। माना जा रहा है कि विश्वजीत गुप्ता के हस्तक्षेप करने से फर्जी क्लीनिक बंद हो जाएगा, जिससे क्षेत्र की आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply