बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की पहल का असर दिखने लगा है। जो दीवारें मुंह चिढ़ाती थीं, वे बातें करती नजर आ रही हैं, राह चलते लोगों को आकर्षित कर रही हैं। जिलाधिकारी के साथ तमाम नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दीवारों को देखा, तो सब निहारते ही रह गये और फिर उनके मुंह से सिर्फ “वाव” ही निकला।
डीएम ने उड़ीसा, नैनीताल, मुज़फ्फरनगर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, चम्पावत, बरेली तथा स्थानीय चित्रकारों के सहयोग से शहर के हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इन्टर काॅलेज की बाउंड्री वॉल पर जिस प्रकार की चित्रकारी कराई है, वह किसी आर्ट गैलरी से कम नहीं है, इन चित्रों से जो संदेश दिए गए हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादाई साबित होंगे। रविवार को हाफिज सिद्दीकी इस्लामियाँ इन्टर काॅलेज में चित्रकारों को फूल-माला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर प्रशंसा पत्र दिए गए। इससे पूर्व डीएम ने एसएसपी चंद्र प्रकाश व भाजपा के क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष बीएल वर्मा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, दीपमाला गोयल, सैनरा वैश्य सहित तमाम नेताओं साथ चित्रकारी का अवलोकन किया एवं फोटो खिंचवाये। बीएल वर्मा ने कहा कि डीएम की इस अनोखी पहल के लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। हर एक चित्र अपनी अलग कहानी बयां कर रहा है, इसमें जो संदेश दिए गए हैं, उन्हें अपनाकर कोई भी बुलंदियों की राह पा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर को गुलजार बनाने के लिए वह हर प्रकार की मदद को तैयार हैं।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इस चित्रकारी के पीछे उनका मकसद अवाम में यह संदेश देना है कि गंदगी को त्यागकर स्वच्छ, साफ-सुथरे एवं सुन्दर बदायूँ का निर्माण किया जाए, इसमें उन्होंने देश के कोने-कोने से कलाकारों को बुलाकर चित्रकारी कराई है, साथ ही स्थानीय कलाकारोें को भी इस पहल से जोड़ा है, ताकि यहां के कलाकारों को दूसरे स्थानों के कलाकारों के साथ जुड़ाव हो तथा वह अपने अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा करें। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि पुराने होनहार छात्रों को काॅलेज के कार्यक्रमों में बुलाकर सम्मानित किया जाए, जिससे उन्हें गर्व महसूस हो कि वह इसी विद्यालय के छात्र हैं। शिक्षक अच्छी शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को नैतिक व संस्कारी शिक्षा भी दें।
डीएम ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त धन प्राप्त हो चुका है, जिससे शहर के चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जाएगा, इसका डिजाइन तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों का भी दायित्व है कि इस प्रकार की पहल अपने कस्बों में भी शुरू करें, जिससे उनके यहां आने वाला अतिथि एक सुखद व सुन्दर अनुभव लेकर लौटें। उन्होंने कहा कि दीवारों व जनपद को गंदा करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, यदि किसी ने कोई पोस्टर व विज्ञापन दीवारों पर चस्पा किया, तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह न गंदगी फैलाए और न किसी को फैलाने दें। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आपके जिले के मुखिया जिलाधिकारी ने जिस प्रकार के संदेशों को इन चित्रकारी के माध्यम से जनता तक पहुँचाने का जो काम किया है, वह नि:संदेह सराहनीय कार्य है, जिससे प्रत्येक वर्ग के लोगों के अन्दर एक प्रेरणा जागेगी, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी कमल किशोर, नाजिर सदर प्रभाकर शर्मा, ब्रजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, रजनी मिश्रा, खिज़र अहमद तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन डाॅ. अक्षत अशेष ने किया।
इस दौरान मुजफ्फर नगर के प्रवीण कुमार सैनी, पीयूष शर्मा, अनिल कुमार, संजय धीमान, विनीत कुमार नायडू, रिज़वान सैफी, सलमान, हल्द्वानी (उत्तराखण्ड) के जगदीश चन्द्र पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, चम्पावत (उत्तराखण्ड) के हरीश चन्द्र गहतोड़ी, बालेश्वर (उड़ीसा) के प्रदीप सैनी, बरेली के डाॅ. अजय रघुवंशी एवं स्थानीय चित्रकार डाॅ. योगेन्द्र पाल मौर्य, परवेज़ अख्तर, प्रेम सिंह गौतम व पवन कुमार को सम्मानित किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: नगर को सुंदर बनाने को ‘आओ बनायें बदायूं सुंदर’ अभियान से जुड़ें