बदायूं जिले के पीड़ित गन्ना किसानों के समर्थन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा आ गये हैं। गन्ना किसानों की समस्याओं के निराकरण लिए आबिद रजा ने मंडलायुक्त को पत्र लिखा है। समस्याओं का समाधान न होने की दशा में आबिद रजा ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
पढ़ें: अव्यवस्थाओं के चलते यदु सुगर मिल में बवाल, पथराव और फायरिंग
मंडलायुक्त को भेजे पत्र में आबिद रजा ने कहा है कि बदायूं जिले में गन्ना किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना किसानों को पर्चियां नहीं मिल रही हैं, घटतौली हो रही है। लापरवाही के चलते चीनी मिलों में गन्ना किसान लाइन लगा कर खड़े रहते हैं। ठंड के मौसम में किसानों के लिए अलाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है। पत्र में लिखा है कि गन्ना किसानों का पिछला भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, दलालों के माध्यम से गन्ना किसानों का शोषण किया जा रहा है, इसलिए गन्ना किसान बहुत दुखी हैं, उनकी बात को कोई नहीं सुन रहा है।
पढ़ें: घटना से मना करने वाले कोतवाल ने गन्ना किसानों पर दर्ज किया मुकदमा
पत्र में आग्रह किया गया है कि संबंधित अफसरों को निर्देश देकर किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करायें, पीड़ित गन्ना किसानों को तत्काल राहत प्रदान करायें। पत्र में चेतावनी देते हुए लिखा है कि 15 दिन के अंदर गन्ना किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो, जिले का किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)