सैनरा वैश्य ने पौधे भेंट कर किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

सैनरा वैश्य ने पौधे भेंट कर किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

बदायूं जिले की नगर पंचायत उसहैत में हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरण गोष्ठी आयोजित की गई। चेयरमैन सैनरा वैश्य ने हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। गोष्ठी में आये साहित्यकारों, प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, नगर और क्षेत्र के विद्यालयों के अध्यापकों, बच्चों व महिलाओं के साथ पौधारोपण किया गया, साथ ही सभी को पौधे भेंट किये गये।

पर्यावरण गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रामबहादुर “व्यथित” ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर प्रकृति की सुरक्षा और आने वाली नई पीढ़ी के बेहतर जीवन के लिए एक व्यक्ति, एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। चेयरमैन सैनरा वैश्य ने पर्यावरण गोष्ठी में युवाओं और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए पौधा रोपने का संकल्प लिया, उन्होंने बताया कि प्रान्त प्रचारक हरीश की प्रेरणा से लोक पर्व हरेला पर ग्यारह हजार पौधारोपण करने का संकल्प लिया है, व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, सभी प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, नगर और क्षेत्र के विद्यालयों के अध्यापकों और बच्चों से आग्रह है कि वे पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को प्रेरित करें।

चेयरमैन ने बताया कि हम सभी को न सिर्फ वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए बल्कि, इस दिशा में हम सबको अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, उन्होंने कहा कि पौधारोपण को अपने संस्कारों से जोड़ें। गोष्ठी में पॉलीथिन का पूर्णतयः त्याग करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम में जे. एस. एम. इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता और केबी गुप्ता ने भी पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन शोहराव खान ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply