बदायूं जिले में आयोजित किये गये पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि पशु पालन के द्वारा कृषक अपनी आय कई गुना बढ़ा सकते हैं, इसके लिए भाजपा सरकार उनके साथ है।
मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना कृषक की आय दोगुनी करने के अंतर्गत विकास खंड उझानी क्षेत्र के गांव हजरतगंज में एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीएल वर्मा और विधायक आरके शर्मा ने फीता काट कर एवं गौ पूजन के साथ किया। वीएल वर्मा ने कहा कि कृषक की आय दोगुनी करने के लिए पशु पालन में असीम संभावनाएं हैं, इस शिविर के माध्यम से बीमार पशुओं की चिकित्सा होगी तथा नस्ल सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल के पशु पालने से दुग्ध उत्पादन पर असर पड़ता है और किसान की आय में बढ़ोतरी होती है, इस तरह के प्रत्येक विकास खण्ड में शिविर लगाए जायें, जिससे समस्त जनपद के पशुपालक हो लाभान्वित हो सकें।
विधायक आरके शर्मा ने कहा कि प्रीमियम की दर से 25 प्रतिशत पर पशुओं का बीमा करायें। पशु पालन कार्य ज्यादातर गरीब लोगों द्वारा किया जाता है। प्रत्येक आकस्मिक स्थिति में गरीब पशु पालक को बीमा का लाभ मिलेगा। पशुपालन मजबूत होने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि पशु आरोग्य मेला गुजरात से जुड़ा है, जहां पशुपालन विभाग द्वारा अरोग्य पशु मेला शिविर लगाए जाते हैं। भविष्य में सरकार द्वारा इस तरह से मेला आयोजित करने की पूरी योजनाएं हैं। पशु आरोग्य शिविर में 562 पशुओं का पंजीकरण किया गया, जिसमें 317 बड़े पशु गाय-भैंस, 18 घोड़े, 18 कुत्ते, 201 भेड़-बकरी को विभिन्न प्रकार की दवा दी गई।
मेले में 11 पशुओं का पशुधन बीमा किया गया। 34 कृत्रिम गर्भाधान बैंक द्वारा किया गया। घोड़ों का इलाज ब्रुक्स हॉस्पिटल इंडिया द्वारा किया गया। दो पशुओं का बधियाकरण, एक पशु का सींग का ऑपरेशन, 54 गाय-भैंस का गर्भ परीक्षण, 62 गाय-भैंस के बांझपन की चिकित्सा की गई। पांच पशुओं की सूक्ष्मशल्य चिकित्सा की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार जादौन ने अवगत कराया कि प्रत्येक विकासखंड में इस तरह के पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)