बदायूं जिले में नेता लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए व्यवहार करने लगे हैं। राजनैतिक हित और लाभ के अनुसार लोगों से मिलने लगे हैं, वहीं राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से मुद्दे भी उछालने लगे हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा किसी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बारे में अधिकांश लोगों को पता भी नहीं है, लेकिन समाजवादी पार्टी उसे कई दिनों बाद उछालने का प्रयास करती नजर आ रही है।
जी हाँ, कस्बा उझानी में बाईपास चौराहे के निकट स्थित गौतमपुरी में आज सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि विपिन यादव और अवधेश यादव तमाम लोगों के साथ पहुंचे और मोहल्ले के लोगों को जमा कर 10 दिन पुरानी सामान्य घटना के बारे में चर्चा की, उन्होंने लोहे का जाल लगवाने के लिए तत्काल आर्थिक मदद की एवं स्मारक की छत, सोलर लाइट, नाला और चाहरदिवारी बनवाने के लिए सांसद निधि से प्रस्ताव दिया। पार्क का विकास कराना तो सही है, लेकिन वहां जाकर घटना की चर्चा करना लोगों की समझ में नहीं आ रहा। असलियत में कांग्रेस, सपा और बसपा के एक साथ आने के लिए उच्च स्तर पर वार्ता चल रही है, इसलिए डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा समाजवादी पार्टी को भी अच्छी लगने लगी है, जबकि मायावती के शासन काल में बना पार्क समाजवादी पार्टी का अब तक मुख्य मुद्दा रहा है।
उक्त घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को पार्क में दलित वर्ग की ही बारात ठहरी थी, 11 फरवरी की सुबह को प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और तमाम लोगों ने तत्काल आर्थिक मदद भी कर दी थी। माना जा रहा था कि किसी शराबी बाराती ने ही प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की होगी, जिससे किसी ने भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया था, पर 10 दिन बाद समाजवादी पार्टी उस घटना को हवा देने का प्रयास करती नजर आ रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)