बदायूं जिले में अवैध खनन और तालाबों पर अवैध रूप से कब्जा करने का क्रम जारी है। अवैध खनन और तालाब कब्जाने का धंधा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से ही चल रहा है, ऐसे में लोग शिकायत भी नहीं कर सकते, क्योंकि शिकायत करने वाले को ही पुलिस-प्रशासन कठघरे में खड़ा देते हैं।
ताजा प्रकरण कस्बा इस्लामनगर का है, यहाँ बिसौली मार्ग के किनारे ज्यारत और वनखंडी महादेव मंदिर के बीच में प्राचीन तालाब स्थित है, इस तालाब पर भू-माफियाओं की लंबे समय से गिद्ध दृष्टि जमी हुई है, इस तालाब को कब्जाने का प्रयास भू-माफिया करते रहते हैं लेकिन, शिकायत के बाद पुलिस-प्रशासन भू-माफियाओं को खदेड़ता रहा है पर, इस बार शातिर भू-माफिया ने पुलिस-प्रशासन का आशीर्वाद प्राप्त कर लिया है, जिससे दिनदहाड़े अवैध रूप से तालाब कब्जाया जा रहा है।
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से किसान एक डनलप बालू लाने को भी प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन, भू-माफिया सैकड़ों डंपर बालू तालाब में डाल चुका है और कोई देखने-सुनने वाला नहीं है। बताते हैं कि करोड़ों रूपये कीमत की जमीन पुलिस और तहसील प्रशासन के इशारे पर कब्जाई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि जिला स्तरीय अफसरों को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन, स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन ने जिला स्तरीय अफसरों को भ्रमित कर दिया है। बसपा और सपा सरकार में जिस तालाब को माफिया नहीं कब्जा पाया, उसे भाजपा सरकार में कब्जाया जा रहा है, जिससे पुलिस-प्रशासन के साथ भाजपा सरकार की भी फजीहत हो रही है।
इसी तरह पुलिस-प्रशासन की मदद से कस्बा बिसौली के मोहल्ला बुद्ध बाजार निवासी मनोज कुमार अग्रवाल की जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित निरंतर पुलिस-प्रशासन के सामने गुहार लगा रहा है लेकिन, उसकी कोई सुनने तक तैयार नहीं है। भाजपा सरकार में पुलिस-प्रशासन बेलगाम है, जिसकी मदद से चारों दिशाओं में माफिया राज कायम होता जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)