चेयरमैन के भारी पड़ने से राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की साख को लगा आघात

चेयरमैन के भारी पड़ने से राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की साख को लगा आघात

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता पर सपा की चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी भारी पड़ गये हैं। बिना नक्शे के बनाया जा रहा भवन धराशाई करने को अफसरों की टीम पहुंच गई। घटनाक्रम से राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की साख को बड़ा आघात पहुंचा है।

प्रकरण नगर पंचायत वजीरगंज का है, यहाँ एक तालाब के किनारे भवन का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन शमा परवीन और अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह यादव द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई। निर्देश पर बिसौली के एसडीएम सीपी सरोज ने निर्माण कार्य पर रोक लगवा दी थी। फिर कुछ ऐसा हुआ कि निर्माण कार्य पुनः होने लगा तो, एसओ ने निर्माण करने वालों को हिरासत में ले लिया था लेकिन, कुछ देर बाद ही किसी की सिफारिश पर लोगों को छोड़ना पड़ा।

माना जा रहा था कि अब कुछ नहीं होगा लेकिन, इस बीच अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के पद पर तेजतर्रार व ईमानदार ऋतु पुनिया आ गईं, उनके संज्ञान में प्रकरण पहुंचा तो, उन्होंने एसडीएम और ईओ को अवैध निर्माण हटवाने का आदेश दे दिया। आदेश का पालन कराने के लिए एसडीएम सीपी सरोज और सीओ राघवेन्द्र सिंह थाने पहुंच गये और कहा कि अपना भवन स्वयं तोड़ दें वरना, उन्हें जेसीबी चलवाना पड़ेगी। भवन स्वामी ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए मजदूरों से स्वयं भवन तुड़वाना शुरू कर दिया।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ऋतु पुनिया को इसी तरह अन्य तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को और रामलीला परिसर में नगर पंचायत की भूमि पर बनी अवैध दुकानों को भी धराशाई कराना होगा, उनकी कार्य प्रणाली से लोग प्रभावित हैं, जिससे कार्रवाई होने को लेकर लोगों की उम्मीद बढ़ गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply