बदायूं जिले में पुलिस-प्रशासन के हालात एक जैसे ही नजर आ रहे हैं, दोनों ही क्षेत्रों में जमकर लूट की जा रही है। विधवाओं, बुजुर्गों, विकलांगों और मरीजों की सेवा करने की परंपरा रही है लेकिन, अब मोटा सरकारी वेतन मिलने के बावजूद भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी इनका भी हिस्सा खा जाते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने सरकारी धन 6332656 लाख के गबन में पूर्व तहसीलदार सहित कई भ्रष्ट गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 2016 को थाना बिल्सी में मुकदमा अपराध संख्या- 518/16 धारा 420, 467, 468, 471, 409 आईपीसी दर्ज कराया गया था। कई विवेचनाधिकारी बदले गये। अंत में विवेचना क्राईम ब्रांच को सौंपी गई और फिर विवेचक मनीराम ने गबन से संबंधित साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। तत्कालीन तहसीलदार बिल्सी बालकराम द्वारा अपने अधीनस्थ लेखपालों से सांठ-गाँठ कर 63,32,656 लाख धनराशि के 273 चेक भरवाकर आहरित करवा लिए गये। नियमानुसार लघु कृषकों को 4500 से अधिक राशि का चेक वितरित नहीं किया जा सकता था लेकिन, 273 चेक 7000 रूपये से लेकर 39000 रूपये तक के जारी किये गये।
जिन व्यक्तियों के नाम चेक जारी किये गये, उनमें से 61 व्यक्ति चेक जारी करने से पहले ही मर चुके हैं। 80 व्यक्ति ऐसे पाये गये, जिनके नाम-पते पर चेक तो वितरित किये गये परन्तु, उस नाम-पते का कोई भी व्यक्ति संबंधित गांव में नहीं रहता। 50 व्यक्ति ऐसे पाये गये, जिन्हें चेक वितरित किया गया परन्तु, वे गाँव में रहते ही नहीं हैं। 28 चेक ऐसे पाये गये, जिनका भुगतान गैर जनपदों में किया गया है। 200 चेक ऐसे पाये गये, जिनकी हैंड राइटिंग व बैंक में चेक जमा करने की बाउचर पर्ची की हैंड राइटिंग एक ही है। 98 व्यक्ति ऐसे प्रकाश में आए, जो खाताधारक हैं, उनके खातों से चेकों के द्वारा सरकारी धन जमा कर निकाला गया है। तत्कालीन तहसीलदार बालकराम व कई लेखपालों ने अपने को बचाने के लिये मिथ्या चेक वितरण रजिस्टर पात्र किसानों के नाम का ही तैयार किया और अन्य व्यक्तियों के उस रजिस्टर पर हस्ताक्षर, निशानी अंगूठा तैयार किये गये, फिर मूल अभिलेख के तौर पर अभिलेखागार बिल्सी मे रख दिया गया।
लेखपाल योगेश कुमार 28 चेक, धनराशि 6,79,738, महावीर प्रसाद 62 चेक, धनराशि 17,76,199, ज्ञानचन्द्र 5 चेक, धनराशि 1,24,347, ओमपाल 4 चेक, धनराशि 87,100, उमेश चन्द्र 27 चेक, धनराशि 7,59,986, भगवान सिंह 50 चेक, धनराशि 4,24,975, नबाव सिंह 26 चेक, धनराशि 6,03,618, सतीश चन्द्र ने 65 चेक के माध्यम से धनराशि 17,59,071 रुपया गबन किये हैं, इसके अलावा भारत सिंह 1 चेक, धनराशि 8,900, चरन सिंह 1 चेक, 17,980, नत्थूलाल 1 चेक, 19,980 और अरुण कुमार ने 3 चेक के द्वारा 70,762 रूपये हजम कर लिए।
तत्कालीन तहसीलदार बालकराम और किशन पुत्र नानकराम निवासी बहजोई जिला संभल सहित लगभग 100 व्यक्तियों की धोखाधड़ी और सरकारी धन गबन में संलिप्तता सामने आई है। तत्कालीन तहसीलदार बालकराम पुत्र हेत सिंह निवासी ककरिया थाना कोतवाली जिला मैनपुरी, रनवीर उर्फ नन्हे पुत्र नत्थू सिंह निवासी गंधरौली थाना उघैती जिला बदायूं, भगवानदास पुत्र जीवनराम निवासी गंधरौली थाना उघैती जिला बदायूं और उदयवीर सिंह पुत्र परमेश्वरी निवासी गंधरौली थाना उघैती जिला बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)