बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश में सबसे बड़ा गुण यह है कि वे लापरवाह पुलिस वालों के साथ अपराधियों जैसा ही व्यवहार करते हैं। अपराधी तो अपराधी है, लेकिन ट्रेनिंग लेने के बावजूद पुलिस वाले उन्हें अनुशासित और कर्तव्यपरायढ़ नहीं दिखते, तो तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हैं, वे लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिससे लापरवाह उनके सामने जाने की कल्पना से ही कांपने लगे हैं।
तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश को लापरवाही वाली गेंद मिल जाये, तो सीधे बाउंड्री के बाहर ही भेजते हैं और फिर उठवा कर पुनः यूज भी नहीं करते। उन्होंने अब तक जितने लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई की है, उनमें से किसी को पुनः अहम दायित्व नहीं दिया। एसएसपी के निशाने पर आज थाना उघैती के लापरवाह प्रभारी चरन सिंह और सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा आ गये। उघैती थाना क्षेत्र के गाँव महानगर से अपहृत नाबालिग लड़की की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में असमर्थ रहने पर दोनों को निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने हजरतपुर के थाना प्रभारी निसार हुसैन को भी लाइन हाजिर किया है। निसार हुसैन को बरेली जिले के एक प्रकरण में परिनिंदा लेख का दंड मिला है, जिसके संज्ञान में आने पर एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बरेली जिले के सीबी गंज में प्रभारी रहते हुए डकैती की वारदात का मुकदमा लूट में दर्ज किया था, जिसका मुआयना डीआईजी आशुतोष कुमार ने भी किया, इसी प्रकरण में निसार हुसैन की जाँच चल रही थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)