बदायूं के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने देर रात जिला मथ दिया। कई प्रभारी निरीक्षकों को इधर-उधर कर दिया एवं कुछेक से थानों का कार्यभार छीन भी लिया। सदर कोतवाली, सिविल लाइंस, उझानी और सहसवान कोतवाली भी चपेट में आ गये हैं, यहाँ नये अफसरों की तैनाती कर दी गई है। सहसवान में तेजतर्रार राजीव शर्मा भेजे गये हैं, जिनसे उम्मीद है कि वे पुरानी परंपरा को बंद कर कोतवाली में दलालों का प्रवेश बंद करा देंगे और पुलिस का खोया हुआ मान-सम्मान बहाल करायेंगे, यहाँ का दलाल जिले भर में कुख्यात है।
सदर कोतवाल ओमकार सिंह को उझानी का कोतवाल बनाया गया है। उझानी के कोतवाल विनोद कुमार चाहर को सदर कोतवाल बनाया गया है। पीआरओ सुरेन्द्र कुमार सागर को थाना हजरतपुर का प्रभारी बनाया गया है, यहाँ तैनात धीरज सोलंकी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। सुधाकर पांडेय को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइंस का प्रभारी बनाया गया है। स्वाट टीम के प्रभारी राजीव शर्मा को सहसवान कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। उसहैत थाने के प्रभारी अमृत लाल को थाना फैजगंज बेहटा का प्रभारी बनाया गया है, यहाँ तैनात चेतराम वर्मा को उसहैत थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से अजय कुमार यादव को थाना जरीफनगर का प्रभारी बनाया गया है। उघैती में तैनात प्रमोद कुमार का विकेट गिरा दिया गया है, उनको विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जरीफनगर के प्रभारी राकेश कुमार सिंह को उघैती का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात अजीत कुमार सिंह को दातागंज का कोतवाल बनाया गया है, यहाँ तैनात संजय कुमार सिंह को अपराध शाखा में तैनात किया गया है। थाना उसावां के प्रभारी प्रयागराज को पीआरओ बनाया गया है। कादरचौक के प्रभारी प्रमोद कुमार को उसावां थाने का प्रभारी बनाया गया है। ललित भाटी को थाना मूसाझाग से थाना कादरचौक का प्रभारी बनाया गया है, यहाँ तैनात इन्द्रेश कुमार सिंह को मूसाझाग का प्रभारी बनाया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)