बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बिसौली के कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह का डिमोशन कर दिया है। थाना फैजगंज बेहटा, वजीरगंज और कोतवाली दातागंज के कोतवाल को बदल दिया गया है लेकिन, उघैती के एसओ प्रमेन्द्र कुमार अपनी जगह डटे हुए हैं, जबकि आम जनता हटने के कयास लगा रही थी।
जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी अशोक कुमार ने बिसौली कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह को हटा कर कछला चौकी का प्रभारी बना दिया है, उनकी जगह फैजगंज बेहटा के एसओ ओमप्रकाश गौतम को तैनात किया गया है। दातागंज कोतवाली के प्रभारी इन्द्रेश कुमार सिंह को फैजगंज बेहटा थाने का एसओ बनाया गया है। थाना वजीरगंज के एसओ को दातागंज का कोतवाल बनाया गया है।
एसएसपी की कार्रवाई से लापरवाह प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन, थाना उघैती के एसओ प्रमेन्द्र कुमार के न हटने से आम जनता मायूस नजर आ रही है। प्रमेन्द्र कुमार मुकदमा दर्ज न करने एवं थाने में दलालों के हावी होने को लेकर शुरू से ही चर्चाओं में बने हुए हैं, साथ ही क्राइम रोकने और घटनाओं का खुलासा करने में भी असफल रहे हैं, इसके बावजूद प्रमेन्द्र कुमार की कुर्सी हिल तक नहीं पा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)