बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर कहा ईद मुबारक। आबिद रजा ने छोटे सरकार की दरगाह और ईदगाह पहुंच कर तैयारियों को भी देखा, साथ ही नमाजियों की सहूलियत के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जुमा अलविदा के अवसर पर जिले भर के लोगों के लिए ईद की शुभकामनायें दी हैं। सांसद फोन और सोशल साइट्स के माध्यम से निरंतर शुभकामनायें दे रहे हैं, साथ ही ईद के अवसर पर गले मिल कर खुशियाँ बाँटने भी आ रहे हैं। सांसद शुक्रवार को ही देर शाम तक अपने आवास पर पहुंच जायेंगे और फिर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच रह कर खुशियाँ बाँटेंगे। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा जुमा अलविदा के अवसर पर लोगों से मिले और लोगों को ईद की शुभकामनायें दीं, साथ ही आबिद रजा ने छोटे सरकार और ईदगाह पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा।
ईदगाह पर तेज धूप और भीषण गर्मी को आबिद रजा ने महसूस किया तो, वे चिंतित हो उठे। उन्होंने नमाजियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पीआरओ को निर्देश दिए कि सीलिंग लगा कर छाँव की व्यवस्था की जाये। आबिद रजा के निर्देश पर ईदगाह परिसर में सीलिंग लगाने की तैयारी की जा रही है। यह भी बता दें कि जिले भर में ईद की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ईद को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)