आबिद रजा और ब्रजेश यादव ने दिल से मनाया नेता जी का जन्मोत्सव

आबिद रजा और ब्रजेश यादव ने दिल से मनाया नेता जी का जन्मोत्सव

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के संरक्षक व संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 80वां जन्मदिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दिखावे भर को मनाया लेकिन, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा और लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव ने आम जनता के बीच धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। ब्रजेश यादव ने 80 किग्रा का केक काटा।

आबिद रजा ने अपने आवास पर जन्मदिन मनाते हुए मुलायम सिंह यादव की स्वास्थ्य व दीर्घायु की दुआ की। उन्होंने कहा कि नेता जी और आजम साहब की जोड़ी सलामत रहे, इसी जोड़ी ने उत्तर प्रदेश का इतिहास बदला, आजम खान ने नेताजी को रफीक-उल-मुल्क का खिताब दिया था।

आबिद रजा ने कहा कि आज पूरे जिले का मुसलमान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं। बेगुनाह मुसलमानों को जेल भेजा जा रहा है। सिर्फ मुसलमान प्रधान की जांच हो रही है, कारोबारी मुसलमान को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो मुसलमान सरकारी कर्मचारी हैं, उनके दूर तबादले किए जा रहे हैं, मुस्लिम इलाके में कोई विकास नहीं किया जा रहा है। कुल मिलाकर आज आजाद हिंदुस्तान में बदायूं जिले का मुसलमान डरा व सहमा हुआ है, यह सब भाजपा की सरकार में जानबूझ कर किया जा रहा है। 2019 में भाजपा का सफाया तय है। 2019 के बाद के बाद न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में रामेश्वर यादव ने हुजूर की शान में गुस्ताखी की, उसको पुलिस ने साजिश के तहत जमानत दिलवा दी। अगर, पुलिस-प्रशासन ने रामेश्वर यादव को दोबारा गिरफ्तार कर के जेल नहीं भेजा तो, हम अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे, चाहे हमें हाईकोर्ट या, सुप्रीम कोर्ट तक क्यों न जाना पड़े। पुलिस-प्रशासन से भी कहना चाहते हैं कि प्रशासन मुसलमानों के सब्र का इम्तिहान न ले, किसी नेता के दबाव में काम न करें, अपनी जिम्मेदारी का पालन करें, जब हम मुसलमानों के हक के लिए आवाज उठाते हैं, यह नेताओं को बहुत बुरा लगता है, हम जब से सियासत में आए हैं, हमें मुसलमान की हिमायत की वजह से मुसलमान होने की सजा मिलती रहती है।

इस अवसर पर सरताज प्रधान, लाला प्रधान, शहंशाह प्रधान, ओवैस पूर्व प्रधान, मुख्तयार प्रधान, जाहिद प्रधान, सलीम प्रधान, शहंशाह पूर्व प्रधान, पुत्तन प्रधान, असलम प्रधान, हशमत प्रधान, हिफजूल प्रधान, मुख्तार अहमद उर्फ बाबा नगर अध्यक्ष सपा, अहमद नबी उर्फ भाई, नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा हारून गौस सभासद, मोहम्मद नाजिम जिला अध्यक्ष आबिद वादी मंच, सलमान अकरम जिला अध्यक्ष आबिद रजा फैन क्लब, शाने रजा, अंजर खान आदिल अंसारी, हर्षित यादव, अशोक यादव, रणधीर यादव, फिरासत खान, डिम्पल, फिरोज अंसारी, अनवर अंसारी, लालू, राजा, कैफी, तन्नू, साकिब, नजमुल, डॉ. आशू, शब्बू, अनीस सिद्दीकी, अली अल्वी, सईद अंसारी, आजम, अकरम रजा, आसिफ सैफी, नूर मोहम्मद, आरिफ अली, सोनू अंसारी, दानिश, अशरफ सलमानी, जावेद, बबलू, हामिद अली, शब्बन, मंगल, जीशान, अब्दुल कादिर जिलानी, शेर मोहम्मद अंसारी, शमशाद, काशिफ खां, परवेज रईस, छोटू, पुत्तन अली, शहंशाह, मोहम्मद आसिम, जावेद कुरैशी, इशाक मोहम्मद, जलालुद्दीन, मुशाहिद मंसूरी, जाहिद, सालिम फारूकी, याकूब सैफी, जीशान फारूकी, अयान अली, शोएब अल्वी, शाहिद अल्वी, रोमान अल्वी, नवाब मोहम्मद, फिरोज अहमद, राहिल मुशीर, अहमद जहांगीर, कय्यूम, दूल्हे मियां, अख्तर यूनुस अली, वाहिद अली और राशिद गाजी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन युवा नेता अनीस सिद्दीकी ने किया।

सहसवान विधान सभा क्षेत्र के कस्बा उघैती में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पूर्व राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सपा विधायक ओमकार सिंह यादव के सुपुत्र लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव ने सैकड़ों लोगों के साथ नेता जी का जन्मदिन मनाया, उन्होंने 80 किग्रा का केक काट कर उपस्थित लोगों का मुंह मीठा किया एवं नेता जी के स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की, इस दौरान शानू चौधरी, वाहिद खान, लोकेन्द्र शर्मा, करतार सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, रामेश्वर शाक्य, वीरेश यादव, नरेंद्र यादव, मोहम्मद नजर, राजेश कश्यप, अजय गुप्ता, नरेश शर्मा, अमित यादव, आसिफ खान, हेमेन्द्र शर्मा, राशिद कुरैशी, संदीप चौहान, अनिल यादव और पुष्पेन्द्र शाक्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अंत में ब्रजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

उधर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृव में चुनिंदा पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने नेता जी का जन्मदिन मनाने की रस्म भर निभाई। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने नेता जी का जन्मदिन मनाने का पत्र जारी नहीं किया होता तो, समाजवादी पार्टी के नेता जन्मदिन नहीं मनाने, क्योंकि सपा नेताओं ने जोश और खुशी से जन्मदिन नहीं मनाया, यह हालात तब हैं जब, बदायूं लोकसभा क्षेत्र से नेता जी के भतीजे धर्मेन्द्र यादव सांसद हैं, इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, हिमांशु यादव, अवनीश यादव, गुलफाम सिंह, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, जमीर खां, दिनेश कुमार धारा, कौशल कुमार, मोहम्मद रफीक, गुड्डू गाजी, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियाँ, प्रदीप गुप्ता, उदयवीर सिंह, किशोरीलाल शाक्य, सगीर अली, विमल शंखधार, मोहम्मद जावेद, रंजीत यादव, दिनेश सिंह, रवेंद्र शाक्य, फैजान आजाद, अवधेश यादव, राशिद, गौरव माहेश्वरी, सुभाष यादव, याकूब अली खां, सचिन यादव, ब्रह्मपाल सिंह, विशाल यादव और प्रभात अग्रवाल मौजूद रहे।

बदायूं में रक्तदान करते और बबराला में केक काटते सपाई।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरोत्तम सिंह व समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव के नेतृत्व में युवाओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकतपुर से आये दुर्घटना में घायल वीरेश कुमार को राजू यादव ने तुरंत अपना रक्त देकर उनकी जान बचाई, इस दौरान केके साहू, गुड्डू गाजी, जीतेश लाल, उपदेश सक्सेना, प्रताप यादव, अजीत कुमार साहू, राहुल श्रीवास्तव, ओमवीर सिंह, गौरव यादव, फैजान राईन, चेतन यादव, आकाश भारती, मदन यादव, हर्ष वर्मा, बंटी यादव, सुदीप सक्सेना, प्रदीप यादव, विनय यादव, शुभम मौर्य और दीपक गुप्ता सहित दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।

गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के कस्बा बबराला में युवा नेता अमित यादव के नेतृत्व में नेता जी का 80वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया, सभी ने उनके चित्र के आगे केक काटकर जश्न मनाया और गीत गुनगुनाया कि तुम जिओ हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार, केक एक-दूसरे को खिलाकर बधाई दी गई, इस मौके पर मेघ सिंह, लकी उस्मानी, टीटू यादव, सचिन पंडित, केवी आर्य, हरेश शर्मा, शशिकांत वार्ष्णेय, नवेद खान, नजीम कुरैशी, प्रशांत कुमार, मनोज गौड़, असगर अली, रवि शर्मा, किशन, दिनेश, सुनील और नाजिम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply