बदायूं में बिसौली रोड पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किये गये पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं जुट सकी, जिससे मान-सम्मान बढ़ने की जगह और फजीहत हो गई। सांसद धर्मेन्द्र यादव की लोकप्रियता के चलते भीड़ स्वतः दौड़ कर आती है, वे जहाँ भी जाते हैं, वहां बिना सूचना के भी पांच सौ से हजार लोग स्वतः ही पहुंच जाते हैं लेकिन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हजार लोग भी नहीं जुट पाये। सांसद के काफिले में आई भीड़ ने ही खाली कुर्सियां भर दीं वरना, उनके आने से पहले पंडाल पूरी तरह खाली पड़ा था।
सांसद धर्मेन्द्र यादव क्षेत्र में आते हैं तो, फ्रंटल संगठनों के युवा चौधरी नरोत्तम सिंह यादव, स्वाले चौधरी, राजू यादव, शानू चौधरी, आशीष सिंह, रवेन्द्र शाक्य, अवधेश यादव, रहीश अहमद, अशोक यादव, मो. नजर, सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव और विपिन यादव सहित अन्य तमाम युवा अपने-अपने साथियों के संग पहुंच जाते हैं। सांसद गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र से आते हैं तो, उधर से भी कई गाड़ियों में कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ दौड़े चले आते हैं।
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के मुख्य अतिथि बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, उनका कार्यक्रम जारी हुआ तो, आस-पास के जिलों के लोगों को भी पता चल गया। पड़ोसी जनपदों के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, ब्लॉक प्रमुख वगैरह भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए दौड़ पड़े। हालात यह हो गये कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों से ज्यादा गाड़ियाँ थीं, जबकि कयास लगाये जा रहे थे कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बीस हजार से भी ज्यादा भीड़ होगी। चौंकाने वाली बात यह रही कि कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद वर्ग विशेष के बीस से ज्यादा लोग उठ कर भी चले गये। माना जा रहा है कि यह किसी की चाल थी।
खैर, सांसद कभी किसी का दिल नहीं तोड़ते, सो उन्होंने आयोजकों की जमकर प्रशंसा की। बोले- उन्हें उम्मीद है कि जिस प्रकार दो बार उन्हें चुना है, वैसे ही तीसरी बार भी चुनेंगे। पुनः आश्वस्त किया कि वे जिस प्रकार सेवा करते रहे हैं, विकास करते रहे हैं, वैसे ही करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नारा दिया कि साईकिल चलाओ जोरों से, देश बचाव चोरों से। उन्होंने सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। पूरे कार्यक्रम की अहम बात यह रही कि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व सदर क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक आबिद रजा कार्यक्रम व बैनर-पोस्टर से गायब रहे। आबिद रजा नाराज चल रहे हैं एवं इस क्षेत्र में पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल बेहद ताकतवर माने जाते हैं, इसका असर कार्यक्रम पर दिखाई दिया। सपा के लिए आज सबसे अच्छी बात यह रही कि माधवी साहू ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। मूसाझाग थाना क्षेत्र में यौन उत्पीड़न के बाद आत्महत्या करने वाली बेटी के पीड़ित परिवार को सपा की ओर से सांसद और प्रदेश अध्यक्ष ने दो लाख रूपये का चेक भेंट किया, जिसकी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, यासीन उस्मानी, सुरेश पाल सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतना सिंह यादव, हितेंद्र शंखधार, अखिलेश यादव, गुलफाम सिंह यादव, प्रभात अग्रवाल, अनिल गोस्वामी, जमशेद गुड्डू, दीप सिंह पाल, हिमांशु यादव, अवनीश यादव, कैप्टन अर्जुन, देवपाल सिंह, वाहिद खां, बलवीर सिंह, ओमवीर सिंह, रामवीर सिंह, किशोरी लाल शाक्य, नवाब सिंह, सुखपाल सिंह, नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां, मोहर सिंह पाल, मनोहर सिंह, रामेश्वर शाक्य, यासीन गद्दी, देवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र शाक्य, कृष्णपाल सिंह, राकेश गुप्ता, महेन्द्र प्रताप, सुरेन्द्र यादव, निहाल मौर्य सतीश यादव, राहुल यादव, वासित अली, हीरालाल वर्मा, मधु सक्सेना, इन्दू सक्सेना, नाजमा वरकाती, विनीता पटेल, सरोज यादव, अबरार अहमद, उमर कुरैशी, वीरेन्द्र जाटव, रंजीत वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, शहनवाज खां, शोएव नकवी, रामखिलाड़ी कश्यप, हृदेश यादव, मोतशाम सिद्दीकी, जमीर खां, दिनेश धारा, कौशल कुमार, सुनील कुमार बिल्ला, विजेन्द्र यादव, अतुल कुमार, मो. मियां, फरहत अली, हाफिज इरफान, जमशेद उर्फ गुड्डू, मेहरवान खान, राहुल कुर्मी, परवेज बब्लू, मुखतार अहमद, हारून खान, परवेज, पम्मी, सोहेल सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, ब्रहम पाल सिंह यादव, श्रवण कुमार, रवेन्द्र शाक्य, ताहिर अंसारी, संजीव यादव, फैजान आजाद, गौतम पटेल, शानू चौधरी, नीरज राजपूत, प्रभात अग्रवाल और इमरान सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)