बदायूं जिले के आम और खास लोगों ने दिल्ली स्थित अस्पताल में वेंटिलेटर पर जीवन से जूझ रहे मासूम रेयांश के उपचार हेतु आर्थिक मदद करने में पूरी गंभीरता से रूचि दिखाई है। शहर और कस्बों में ही नहीं बल्कि, छोटे-छोटे गांवों के लोग भी रेयांश के उपचार हेतु आर्थिक मदद कर रहे हैं और उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं, इसी क्रम में भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने एक कदम आगे बढ़ कर मदद की है।
सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने रेयांश के पिता मनीष कुमार से फोन पर बात की और रेयांश के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि पूरा जिला उनके साथ खड़ा है, वे उनके साथ खड़ी हैं, रेयांश के उपचार में आर्थिक तंगी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने मनीष कुमार के एकाउंट में तत्काल 51 हजार रूपये डलवा दिए, साथ ही पत्र लिख कर स्टीमेट सहित मुख्यमंत्री के पास तक तत्काल पहुंचवा दिया। पत्र में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचार कराने का आग्रह किया गया है। अस्पताल ने अट्ठारह लाख सात हजार चार सौ तीस रूपये का खर्च बताया है।
रेयांश की मदद के लिए जन-सैलाब उमड़ पड़ा है, उसके उपचार के लिए हर कोई बढ़-चढ़ कर मदद कर रहा है, फिर भी धन की कमी है। सांसद की पहल पर उपचार के लिए धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिल गई तो, समस्या का आसानी से समाधान हो सकता है, फिलहाल सांसद की पहल की जमकर प्रशंसा की जा रही है। मासूम रेयांश के प्रति उनका प्रेम देख कर लग रहा है कि लोगों के दुःख में शामिल हो का उनका स्वभाव है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)