बदायूं के मोहल्ला जवाहरपुरी निवासी होनहार युवा हर्ष गुप्ता की सल्फास खाने से पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी। इकलौते बेटे के असमय जाने से परिवार टूट गया है। परिवार को आशंका है कि हर्ष को एक लड़का ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके दबाव में हर्ष ने आत्मघाती कदम उठाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें: आत्महत्या कर चुके हर्ष को वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रहा था कोई
उल्लेखनीय है कि जवाहरपुरी निवासी प्रमोद गुप्ता के होनहार बेटे हर्ष गुप्ता ने 28 मई को सल्फास खा ली थी। परिजन गंभीर हालत में हर्ष को बरेली ले गये थे, जहाँ से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था। 31 मई को हर्ष ने अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया था। एम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया था।
परिजनों को पता चला कि हर्ष पर शहर के ही एक लड़के जतिन छावड़ा का मोटा कर्ज था। कर्ज वसूलने को जतिन हर्ष पर लगातार दबाव बना रहा था, जिससे हर्ष डर गया और टूट गया। जतिन लगातार फोन कर रहा था, इसी डर में हर्ष ने लैपटॉप पर आत्महत्या करने के तरीके खोजे और अंत में उसने सल्फास खाकर जान दे दी।
प्रमोद गुप्ता की तहरीर पर बमुश्किल पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन, पुलिस अब कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रमोद गुप्ता ने परिवार के साथ पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि उनका बेटा तो वापस नहीं आ सकता लेकिन, अब किसी और का बेटा शिकार न हो, इसलिए वे कार्रवाई चाहते हैं, वे चाहते हैं कि हर्ष ने जतिन को मोटी रकम क्यों दी, इसका खुलासा होना चाहिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)