बदायूं में नवागत तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का असर जिले भर की पुलिस पर दिखने लगा है। फरार चल रहे अपराधियों पर पुलिस बाज की तरह टूट पड़ी है। अपराधियों को पुलिस खोज-खोज कर पकड़ रही है, जिससे बड़े अपराधी न्यायालय की शरण में भागते नजर आ रहे हैं।
सदर कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त फैजान पुत्र आजाद, शाहनवाज पुत्र शब्बन एवं अल्तमश पुत्र अजीम निवासीगण मोहल्ला चौधरी सराय को गिरफ्तार किया है, यह किसी संगीन घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, इनके पास एक तमंचा 315 बोर एवं 6 कारतूस जिंदा 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल यूपी 24बी- 8665 बरामद हुई है, सभी को मोहल्ला कादरी गेट से गिरफ्तार किया गया है।
बिसौली कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या- 617/17 धारा 420, 467, 471 आईपीसी के अंतर्गत अभियुक्त रामअवतार पुत्र नौरंग सिंह गांव बीरमपुर थाना वजीरगंज को गिरफ्तार किया गया है, इस पर आरोप है कि भूमि विकास बैंक से 90000 रूपये मुर्गी पालन के लिए ऋण लिया था लेकिन, आरसी कटने पर फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर जमा दर्शा दिया गया।
उझानी कोतवाली पुलिस ने सट्टा खाई बाड़ी करने की सूचना पर छापा मारा तो, अनीस पुत्र रफीक निवासी गद्दी टोला अपने मकान में सट्टे की खाईवाड़ी कराते हुए पकड़ा गया, इसके साथ मूलचंद्र पुत्र फतेह लाल निवासी मोहल्ला नारायणगंज भी था, दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दी, इनके पास से 24,070 रुपए, सट्टे की पर्चियां एवं मोबाइल बरामद हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)