बदायूं के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कार्यभार करते ही तेज गति से कार्य करना शुरू कर दिया है। बीती रात एसएसपी ने थाना सिविल लाइंस और सदर कोतवाली का निरीक्षण किया, उन्होंने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ आम जनता से सदव्यवहार करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सोमवार शाम को कार्यभार ग्रहण किया था। कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूरी करने के बाद देर रात अशोक कुमार थाना सिविल लाइंस और सदर कोतवाली पहुंच गये। एसएसपी ने कार्यालय को साफ रखने के निर्देश दिए, उन्होंने अभिलेख सही से रखने कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी की यूनिफॉर्म साफ रहना चाहिए।
एसएसपी ने चीता मोबाइल को इन्द्रा चौक पर बुलाया, दोनों क्षेत्रों की चीता मोबाइल का समय देखा गया, जिससे वे संतुष्ट नजर आये। एसएसपी ने थानाध्यक्ष व कोतवाल को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहाँ जिसकी ड्यूटी लगी है, वह हर समय एलर्ट रहे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी पर सीधी नजर रखेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)