बदायूं में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही कभी स्कूलों का रंग बदल गया, कभी किसी आयोजन का रंग बदल दिया, हमें खुशी है कि जहाँ-जहाँ चुनाव हुआ है, वहां की जनता ने बीजेपी का रंग बदल दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की रणनीति से भाजपा हार रही है।
पढ़ें: 15 दिसंबर को आयेंगे अखिलेश यादव, महेन्द्रनाथ पांडेय का कार्यक्रम निरस्त
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही कभी स्कूलों का रंग बदल गया, कभी किसी आयोजन का रंग बदल दिया, हमें खुशी है कि जहाँ-जहाँ चुनाव हुआ है, वहां की जनता ने बीजेपी का रंग बदल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर ही खत्म हो जाती है। हनुमान जी की जाति बताने पर उन्होंने कहा कि हमारे भगवान की भी जाति बता दें, हम भी जाति के माध्यम से कुछ लाभ ले लें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की रणनीति से भाजपा हार रही है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब है, इसलिए जनता शौचालय में न जाये, नुकसान हो सकता है। उन्होंने राफेल पर कहा कि लड़ाकू विमान आने चाहिए, किसी को आपत्ति है तो, अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में कहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक है और उसका चुनाव चिन्ह साईकिल है। राहुल गाँधी का नेतृत्व स्वीकार करने का सवाल टाल गये।
इससे पहले बरेली में त्रिशूल हवाई अड्डे पर सांसद धर्मेन्द्र यादव और पूर्व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। बता दें कि स्वर्गीय बनवारी यादव के पुत्र और पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव के बेटे हिमांशु यादव जिला संभल के गाँव पतरिया निवासी प्रवीण कुमार यादव की बेटी नेहा यादव के साथ विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। अखिलेश यादव नव-दंपत्ति को आशीर्वाद देने आये थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)