बदायूं में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम का कुछ बचा ही नहीं है। जिसके मन में जो आ रहा है, वह वही कर रहा है। अपराधी बेलगाम और हावी हैं, जिससे आम जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है।
बागपत में जेल के अंदर अपराधी मुन्ना बजरंगी की दुस्साहसिक अंदाज में हत्या होने पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ चुकी हैं। अपराधी न सिर्फ बेलगाम हैं बल्कि, समूची व्यवस्था पर हावी नजर आ रहे हैं। जेल के अंदर हत्या हो गई, इसी तरह इलाहाबाद, मथुरा और नोयडा में दुस्साहिक वारदातें घटित हो चुकी हैं। प्रदेश की हर दिशा में अपराधी हावी हैं और कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादियों पर भाजपाई बड़े व्यंग्य और कटाक्ष करते थे लेकिन, अब जवाब दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार की तुलना में कानून व्यवस्था कई गुना बदतर क्यों हो गई?
सांसद ने कहा कि सिर्फ कानून व्यवस्था ही खराब नहीं हुई है, विकास कार्य भी ठप हो गये हैं, कहीं कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ कागजों में सरकार चल रही है। उन्होंने सवाल किया कि एक लाख रूपये तक का ऋण माफ कर दिया, भाजपा सरकार बताये कि 48 हजार रुपया माफ क्यों नहीं हुआ और आत्म हत्या करने वाले किसान को आर्थिक सहायता क्यों नहीं दी?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)