बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव और समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के समर्थकों के बीच पुतला दहन करने की प्रतियोगिता शुरू हो गई है। सांसद के समर्थकों ने बिसौली और फैजगंज बेहटा में आबिद रजा का पुतला फूंका, वहीं आबिद रजा के समर्थकों ने धर्मेन्द्र यादव का पुतला फूंका है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता करते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तारिक अली ने कहा युवा समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत करने में लगे हुये हैं लेकिन, भाजपा के नेता लगातार युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं तथा समाजवादी पार्टी के नेताओं तथा पार्टी को बदनाम कर युवाओं का बरगलाने का काम कर रहे हैं। बदायूं के कुछ तथा-कथित नेता अपने आप को मुसलमानों का रहनुमा बताकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि उनका राजनीति सफर अब खत्म होने वाला है, इसलिए बौखलाहट में सपा कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर कमजेार करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं लेकिन, हम सभी युवा सपा कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, हम सभी शिक्षित समाज में रहते हैं, अपना बुरा और भला अच्छी तरह से समझते हैं, यदि किसी ने समाजदवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से टकराने की कोशिश की तो, उन्हे इसके परिणाम भुगतने होंगे, इस मौके पर इरफान, अकरम, बब्बन, कलीम, अलीम, वसीम, यामीन खां, नसीम, आरिफ, अशरफ, शब्बन, सलीम, आसिफ, उवैस, अजहर, अब्बास, लईक, मुजाहिद, जाहिद, सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर मोहल्ला हकीमगंज शेखों वाले चौराहे पर छोटे खान और शादाब के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा के एजेंट और मुसलमानों के गद्दार कहते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का पुतला दहन किया, साथ ही धर्मेंद्र यादव मुर्दाबाद, धर्मेंद्र यादव भाजपा के एजेंट हैं, धर्मेंद्र यादव मुस्लिम विरोधी हैं, के नारे लगाये।
वक्ताओं ने कहा कि पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में जिले के मुसलमानों ने आबिद रजा के कहने से धर्मेंद्र यादव को वोट दिए थे, जिसके दम पर वह सांसद बने थे और आज वही धर्मेंद्र यादव मुसलमानों और हमारे नेता से गद्दारी पर उतारू हैं, धर्मेंद्र यादव भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं, उन्होंने भाजपा से मिलकर मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और इसी कारण उन्होंने भाजपा से मिलकर हमारे कौम के नेता आबिद रजा का रिसोर्ट तुड़वा दिया धर्मेंद्र यादव मुसलमानों के लिए बहुत ही जहरीले व खतरनाक साबित हुए हैं, मुसलमान जिस को राजा बना बना सकते हैं तो, एक झटके में रंक बनाने में भी देर नहीं लगती। 2019 के चुनाव में मुसलमान धर्मेंद्र यादव का नाम ही मिटा देंगे, इस मौके पर मौके पर छोटे खान, शादाब, नफीस नाजिम, फूल मियां , मोहम्मद साबिर जाहिद, जैनुद्दीन, गुड्डू, इस्लाम और बच्चन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उधर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला सचिव जहांगीर खान ने कुछ लोगों को बैठा कर फोटो ले लिया और फिर उस फोटो को सांसद धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में बैठक दर्शा कर जारी कर दिया। गौतम संदेश पर खबर प्रकाशित होने के बाद लोगों को जानकारी हुई कि उनके फोटो का दुरूपयोग कर लिया गया है। मंजर पीर जी, शहजाद और कासिम आदि का कहना है कि वे आबिद रजा के समर्थक हैं, वे अपने नेता आबिद रजा के विरुद्ध कुछ सोच भी नहीं सकते, उनके फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है, इससे जहाँगीर खान की उल्टा फजीहत हो गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)