बदायूं में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने पार्टी की भविष्य की योजनाओं और कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी के कार्य में जुट जायें। उन्होंने कार्यकर्ता आम जनता के हित में निरंतर कार्य करते रहें।
गांधी नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि प्रांतीय आह्वान प्रदेश में 1 सितम्बर 2019 से समाजवादी प्रसार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्रों में जाकर नए वोट बनवायें व फर्जी वोट कटवाने का कार्य जिम्मेदारी से करें, प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के पूर्व व वर्तमान विधायक, विधान सभा क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष इस कार्य को गंभीरता से संचालित करें। डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि पूरे देश मे मंदी की वजह से लाखों युवा बेरोजगार कर दिए गए हैं, उनके भविष्य पर गहरा संकट खड़ा हो गया है, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने युवाओं के साथ विश्वाशघात किया है।
बैठक में पूर्व विधायक प्रेम पाल सिंह, फखरे अहमद शोबी, हिमांशु यादव,अशोक यादव, सलीम अहमद, लाल मोहम्मद अंसारी, मधु सक्सेना,संतोष कश्यप, अहमद परवेज बबलू, जू साहू, सौरभ सक्सेना, फिरोज खान, संदीप चौहान, प्रमोद यादव, राजू यादव, शादाब खां, धन कुमार शर्मा, प्रतीक शर्मा, राजरानी और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)