शिवपाल सिंह यादव को बुलाने वाले झूठे और ठग: सज्जादा नशीन

शिवपाल सिंह यादव को बुलाने वाले झूठे और ठग: सज्जादा नशीन

बदायूं दौरे पर आये सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। हालाँकि शिवपाल सिंह यादव पर कोई आरोप नहीं लग रहा है लेकिन, उन्हें बुलाने वालों को सज्जादा नशीन ने झूठा व ठग करार दिया है। सज्जादा नशीन ने दरगाह सागरताल के नाम से चंदा न देने का भी आह्वान किया है।

दरगाह सागरताल के सज्जादा नशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजामी का कहना है कि कुछ लोग खुद को दरगाह का सज्जादा नशीन प्रचारित करते हैं और झूठ बोल कर चंदे के नाम पर लोगों को ठगते रहते हैं। उनका कहना है कि साजिश के तहत शिवपाल सिंह यादव को दरगाह पर लाया गया, उन्हें ज्ञात हुआ और वे तैयार होकर बाहर आये, उससे पहले ही उनके साथ आये लोग उन्हें ले गये।

सज्जादा नशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजामी का आरोप है कि कुछ लोग खुद को दरगाह का सज्जादा नशीन बताते हैं और अफसरों व नेताओं से लंगर व चंदे के नाम पर रूपये ठगते रहते हैं, इन लोगों की जमीन पर भी बुरी नीयत है और कब्जा करने की साजिश है। उनका कहना है कि वे 37 वर्षों से दरगाह की सेवा कर रहे हैं और यूपी सुन्नी सेंटर वक्फ बोर्ड से भी नामित हैं। उन्होंने झूठे लोगों को चंदा न देने का भी आह्वान किया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का दर्द एक बार फिर छलका

Leave a Reply