विद्युत् सप्लाई बहाल करें, वरना सड़क पर उतर जाऊँगा: ब्रजेश

विद्युत् सप्लाई बहाल करें, वरना सड़क पर उतर जाऊँगा: ब्रजेश

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता ब्रजेश यादव के निशाने पर बिजली विभाग आ गया है। ब्रजेश यादव ने चेताते हुए कहा विभाग के शीर्ष अफसर तत्काल सुधार करायें, वरना वे आम जनता के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।

जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व सपा के तेजतर्रार युवा नेता ब्रजेश यादव ने बताया कि इस्लामनगर व उघैती क्षेत्र में बिजली न आने से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। किसानों ने बड़ी संख्या में ट्यूबवैल कनेक्शन कराए थे लेकिन, बिजली न आने से किसान बिल कर्ज लेकर जमा करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि डीजल के रेट आसमान पर पहुंचा दिए और भाजपा बिजली देने में अक्षम साबित हो रही है, ऐसे में किसान सूदखोर के चंगुल में ही फंसेगा और फिर आत्म हत्या करने को मजबूर होगा।

उन्होंने कहा कि बिजली देने में असमर्थ बिजली विभाग में भ्रष्टाचार भी चरम पर है। ट्यूबवैल कनेक्शन लेने वाले किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है। किसान की फाइल बिना पैसे के आगे बढ़ती ही नहीं है लेकिन, किसान दलाल को ठेका दे दे तो, उसका कनेक्शन आसानी से हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे विभाग के अफसरों को पहली और अंतिम चेतावनी दे रहे हैं, कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार करायें, इस्लामनगर और उघैती क्षेत्र की सप्लाई बहाल करें, वरना वे आम जनता के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply