बदायूं जिले की समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थम नहीं रहा है। सोमवार को भी समाजवादी पार्टी से लगभग 200 महिलाओं ने त्याग पत्र दे दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को त्याग पत्र भेजे गये हैं, साथ ही धर्मेन्द्र यादव की गुलामी करने वाले नेताओं को चूड़ियाँ भी भेंट की गई हैं।
पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव से नाराज महिलाओं ने समाजवादी पार्टी से दिया त्याग पत्र
सोमवार को मुस्लिम महिलायें जमा हुईं और कहा कि वे समाजवादी पार्टी को समर्पित रही हैं, आज भी सपा और अखिलेश यादव से नाराज नहीं हैं और न ही जिले के समाजवादी पार्टी के किसी पदाधिकारी से नाराज हैं। वे सब आबिद रजा के साथ थीं, हैं और जिंदगी भर आबिद रजा के साथ ही रहेंगी, क्योंकि आबिद रजा हमेशा मुसलमानों के हित की लड़ाई लड़ते हैं, वे जिले के मुसलमानों के सर्वमान्य नेता हैं।
मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि वे समाजवादी पार्टी से इस्तीफा केवल सांसद धर्मेन्द्र यादव की वजह से दे रही हैं, क्योंकि धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ते हैं, मुसलमानों के वोट से जीतते हैं लेकिन, जीतने के बाद धर्मेंद्र यादव भाजपा नेताओं के कार्य प्राथमिकता से करते हैं, साथ ही मुस्लिम विरोधी कार्य करते हैं। धर्मेन्द्र यादव के इशारे पर आबिद रजा का रिसोर्ट ध्वस्त कराया गया है, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है, यह प्रकरण से पूरे जिले के मुसलमानों को बहुत बुरा लगा है और पूरे जिले के मुसलमानों की सहानुभूति आबिद रजा के साथ हो गई है।
कहा गया कि 29 जुलाई को सपा के मौर्य सम्मेलन में सांसद धर्मेंद्र यादव के सामने मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। धर्मेंद्र यादव के पक्ष में रामेश्वर यादव द्वारा मुसलमानों के खिलाफ हाल ही में अभद्र टिप्पणी की गई, जिसमें रामेश्वर यादव ने हुजूर की शान में गुस्ताखी की तथा छोटे-बड़े सरकार की दरगाह के बारे में अपमानजनक बातें कहीं, इस प्रकरण से पूरे जिले के मुसलमान बेहद आक्रोशित हैं।
जिले में सांसद धर्मेंद्र यादव व रामेश्वर यादव के पुतले फूंके जा रहे हैं तथा सांसद धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मुसलमान प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे हालात में मुसलमान सपा में धर्मेंद्र यादव के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं, इसलिए न चाहते हुए भी सपा को छोड़ रही हैं, इस दौरान फहीमा, रुबीना, चांदनी, नईमा, निगत, शहाना, अमरीन, फहीम, जेबा, मोहम्मद बी., रानी, शबीना, सबा, अरूबा, फूलवानो, अमरीन, यासमीन खुदा, रुबीना, शबाना, बॉबी, बिट्टू, रिहाना, समीना बानो, गुड़िया, नासिरा, रेशमा, मीना, तबस्सुम, रीना, मुन्नी, चुन्नी, काकी, आतिफ, निगार, फहीमन, नगमा, रहमत और बुशरा सहित तमाम महिलायें मौजूद रहीं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)