बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव गुरूवार को सहसवान विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये। सांसद ने ग्राम जरीफनगर में विकास कार्यों का उद्घाटन किया, ग्राम रसूलपुर में सभा को सम्बोधित किया, ग्राम हमूपुर चमरपुरा में आस्थाना गौसिया की दरगाह पर चादरपोशी करने साथ ही उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया, ग्राम तिगरा में सभा तथा कस्बा सहसवान व ग्राम भवानीपुर में निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ग्राम दुर्गपुर जरीफनगर में बारात घर व विकास कार्यों का उद्घाटन करने के पश्चात् उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी बदन सिंह ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी दी, जिस कारण ग्राम दुर्गपुर जरीफनगर तथा समस्त बदायूं जनपद अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता रहा है। जब प्रदेश में समाजदवादी पार्टी की सरकार थी तब, दुर्गपुर जरीफनगर को गोद लेने के पश्चात् बारात घर, सीसी रोड, सोलर लाईट, हाईमास्ट लाइट, पानी की टंकी आदि विकास कार्य कराये गये परन्तु, जब से देश व प्रदेश में झूठे जुमलेबाजों की भाजपा सरकारें पदारूढ़ हुई हैं जरीफनगर सहित पूरे जिले का विकास कार्य ठप हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के अभाव में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का वादा भी पूरा नहीं किया गया, इसके विपरीत यूरिया तथा खाद के दामों को बढ़ाने के साथ-साथ उसके वजन में 5 किलो की कटौती भी कर दी गयी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बदायूं लोकसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता ने एक आंधी के बावजूद मुझे तथा समाजवादी पार्टी को जो सम्मान दिया, वह ऐतिहासिक है। आने वाले समय में हमारे बीच कई षड्यंत्र किये जायेंगे, भाजपा बी और सी टीमें बनाकर सपा कार्यकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास करेगी परन्तु, हम सभी समाजवादी उनके षड्यंत्र को समझ चुके हैं तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जबाब दिया जायेगा।
सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव ने कहा कि सहसवान का यह इलाका किसी समय में बहुत पिछड़ा कहा जाता था परन्तु, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंन्त्रित्व काल में सहसवान के इस इलाके सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कें, बिजली तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए। सहसवान की जनता पूरी तरह से धर्मेन्द्र यादव और समाजवादी पार्टी के साथ है तथा छात्र, नौजवान, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़े आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का भरपूर समर्थन करेंगे, इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव गुड्डू भईया, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, पूर्व डीसीबी चैयरमैन ब्रजेश यादव, नवाव सिंह, दुर्वेश यादव, जितेन्द्र प्रधान, जयवीर सिंह, सुनील कुमार बिल्ला, सतीश यादव, शाहबुद्दीन, हारून, नरोत्तम यादव, शानू चौधरी, मशर्रत खां, ताबिश जमशेद, हाजी इरफान, जकी अहमद, मुबारिक अली, लताफत खां, ग्यासउद्दीन गुड्डू, राहुल यादव, हेमेन्द्र सिंह, नरेद्र यादव, जमशेद गुड्डू, राजेश कश्यप, नेकसे, नरेन्द्र यादव, विपिन कुमार यादव, अजय गुप्ता, मुर्तजा, जुगनू खां, चन्द्रकेश, किताब सिंह, प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र पाल और मोहित ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यह भी बता दें कि सांसद पूर्व चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन से भी मिले, जबकि पिछले सप्ताह सपा को क्षेत्रीय और कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी बताते हुए नुरुद्दीन ने सलीम इक़बाल शेरवानी से बदायूं लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आह्वान किया था और उनकी जमकर जय-जयकार की थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)