कार्यकत्रियों को आश्वासन देने के बाद सांसद ने किया क्लीनिक का उद्घाटन

कार्यकत्रियों को आश्वासन देने के बाद सांसद ने किया क्लीनिक का उद्घाटन
कस्बा सहसवान में क्लीनिक का शुभारंभ करते सांसद धर्मेन्द्र यादव।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव तीन दिवसीय तूफानी दौरे के अंतिम दिन कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मालवीय आवास गृह पर धरना दे रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के समक्ष जाकर सांसद ने उनकी समस्याओं को भी सुना तथा ज्ञापन लेकर उनकी बात को सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की माँगों को प्रशासन अनदेखा कर रहा है। आप सभी ने मुझ पर व समाजवादी पार्टी पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए हम सभी आपके संघर्ष में साथ हैं और उच्च अधिकारियों व जरूरत पड़ी, तो सरकार से भी बात करेगें तथा आपकी समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगें, यहाँ के बाद अन्य कई निजी कार्यक्रमों में भाग लेते हुए सांसद दोपहर बाद सहसवान पहुंचे, जहाँ उन्होंने अल शफा पॉली क्लीनिक डेन्टल केयर एण्ड ऑप्टिकल का फीता काट कर उद्घाटन किया, इस दौरान उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इस क्लीनिक में नगर व क्षेत्र की अपेक्षित सेवा होगी।

सांसद के साथ सहसवान क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव, डीसीबी के चेयरमैन व लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव, अवनीश यादव, अशोक यादव, अवधेश यादव, विपिन यादव, नेम सिंह, बलवीर सिंह, महेन्द्र प्रताप, जितेन्द्र यादव, राशिद हुसैन, रागिव अली, उवैदुर्रहमान, सय्यद तारिक, वासिक अली, मंसूर खां, डॉ. यासिर खान, डॉ. अमन अंसारी, डॉ. शमा परवीन, नवाव सिंह यादव और कमर मियां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply