पुलिस के डंडे से घायल हुई बुजुर्ग महिला की मौत, बीमार युवक का हाथ तोड़ा

पुलिस के डंडे से घायल हुई बुजुर्ग महिला की मौत, बीमार युवक का हाथ तोड़ा

बदायूं जिले की पुलिस कहीं लापरवाही बरत रही है तो, कहीं मनमानी करती नजर आ रही है। पुलिस के डंडे से घायल हुई बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी जगह दवा लेने को बैठे बीमार युवक का पुलिस ने डंडा मार कर हाथ तोड़ दिया। पुलिस की जिले भर में जमकर फजीहत हो रही है।

पढ़ें: राहगीरों को मेंढक बनाने वाली अमानवीय हरकत पर एसएसपी ने मांगी क्षमा

बुजुर्ग महिला की मृत्यु होने की सनसनीखेज वारदात कस्बा सहसवान की है। 70 वर्षीय बिलकिस पत्नी रज्जाक बैंक जा रही थीं तभी, पुलिस आ गई। कुछ लड़के खड़े थे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाया, इस दौरान पुलिस वालों ने बुजुर्ग महिला में भी डंडे मार दिए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर गईं। किसी तरह परिजन अस्पताल लेकर गये। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण बिलकिस ने जिला मुख्यालय पर दम तोड़ दिया।

देर शाम बुजुर्ग महिला का शव घर पहुंच गया, जहाँ कोहराम मचा हुआ है। मृतका का बेटा पुलिस पर खुल कर आरोप लगा रहा है लेकिन, अभी तक दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है, इसी तरह कस्बा उझानी में भी पुलिस के तांडव से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। पुलिस पत्रकारों से भी खुल कर अभद्रता करती नजर आ रही है।

कस्बा उझानी का सालिम टीबी मरीज है, वह क्लीनिक पर रविवार को दवा लेने गया था। क्लीनिक बंद होने के कारण वह क्लीनिक के आगे बैठ कर खुलने का इंतजार करने लगा। आरोप है कि पुलिस वाले आ गये, जिन्होंने गालियाँ देते हुए डंडे बरसाने शुरू कर दिए और बेरहमी से पीटने के बाद चले गये। बाद में पता चला कि सालिम का हाथ टूट गया। पीड़ित ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

यह भी बता दें कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नबादा पुलिस चौकी के निकट राहगीरों को सिपाही द्वारा 26 मार्च को मेंढक की तरह दौड़ाया गया था। लॉक डाउन में आम जनता के साथ अमानवीय हरकत करने के चलते पुलिस की जमकर फजीहत हुई थी, इसके बावजूद सुधार नहीं किया गया। जनता के स्वास्थ्य और जान की रक्षा के लिए लॉक डाउन किया गया है, जिस जनता की सरकार इतनी चिंता कर रही है, उस जनता के साथ पुलिस ऐसी वारदातें कैसे कर पा रही है?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply