भाजपा जिलाध्यक्ष मेरे समधी हैं, एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा लगवा दूंगा

भाजपा जिलाध्यक्ष मेरे समधी हैं, एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा लगवा दूंगा

बदायूं के एक रेस्टोरेंट पर विवाद चल रहा है, उसमें चोरी भी हो गई है। पीड़ित ने पूरे प्रकरण में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती का भी नाम घसीट लिया है। आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला निवासी आनंद श्रीवास्तव का कहना है की उसका शहबाजपुर में 16 वर्षों से रेस्टोरेंट है, इसका सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहाँ परिवाद चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर अमीन मुआयना करने आये, उन्हें दिखाने के लिए दुकान का शटर खोला तो, पीछे नकब लगा हुआ था। पीछे टेंट की दुकान है, इस दुकान के मालिक और उसके परिजनों ने ही कीमती सामान चोरी कर लिया।

आरोप है कि नकब लगाने के बारे में पूछने पर आरोपियों ने गालियाँ देते हुए मारपीट भी की, साथ ही धमकी दी कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक भारती मेरे समधी हैं, तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते, हम सत्ता पक्ष के लोग हैं, एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा लगवा दूंगा, जेल भिजवा दूंगा, सारी जिंदगी जेल में ही रहोगे।

आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती के कारण कोतवाली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply