एंटी भू-माफिया ऑपरेशन फ्लॉप, भ्रष्ट पुलिस ही बनी सपा नेता की ढाल

एंटी भू-माफिया ऑपरेशन फ्लॉप, भ्रष्ट पुलिस ही बनी सपा नेता की ढाल

बदायूं जिले की पुलिस सरकार के दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य करते हुए अपने साथ सरकार की भी छवि आम जनता के बीच लगातार खराब करती नजर आ रही है। डंके की चोट पर सपा नेता द्वारा करोड़ों रूपये कीमत का प्लॉट कब्जा लिया गया है। भ्रष्टाचार के चलते पुलिस सपा नेता के सामने ढाल बन कर खड़ी हो गई है, जिससे दबंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को लेकर सरकार की जमकर फजीहत की जा रही है।

पढ़ें: भ्रष्टाचार के कारण सपा नेता के सामने बे-असर हुआ एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय में साजिद परवेज और आदिल परवेज ने प्रेम कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद से 292.60 वर्ग मीटर प्लॉट खरीदा था। साजिद परवेज मुंबई और आदिल परवेज दिल्ली में रहते हैं। पिछले दिनों संबंधित प्लॉट को एक सपा नेता ने कब्जा लिया और कार पार्क करा कर वसूली करने लगा। किसी तरह जानकारी होने पर आदिल परवेज और साजिद परवेज यहाँ आये और कार पार्किंग करा रहे सपा नेता से जानकारी ली तो, उन्हें ज्ञात हुआ कि सपा नेता ने प्लॉट के किराये का फर्जी एग्रीमेंट तैयार करा लिया है।

पढ़ें: सपा नेता ने किया करोड़ों के प्लॉट पर कब्जा, एडीजी से ही है न्याय की उम्मीद

साजिद परवेज ने सदर कोतवाली में फर्जी दस्तावेज तैयार करने को लेकर तहरीर दी और सपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए प्लॉट खाली कराने की गुहार लगाई तो, तहरीर पर कार्रवाई नकरने की जगह पुलिस सपा नेता के सामने ढाल बन कर खड़ी हो गई। पीड़ित अब कहीं भी शिकायत करता है तो, स्थानीय पुलिस सपा नेता के पक्ष में ही रिपोर्ट भेज देती है।

पढ़ें: ठग निकला खालिद और अय्यूब, मुकदमा दर्ज, भाई ने भी लगाया गंभीर आरोप

भाजपा सरकार एंटी भू-माफिया ऑपरेशन को लेकर स्वयं ही जमकर प्रशंसा करती नजर आती है लेकिन, यहाँ एंटी भू-माफिया ऑपरेशन के कोई मायने नहीं बचे हैं, क्योंकि प्लॉट कब्जाने वाले सपा नेता को जेल भेजने की जगह पुलिस सपा नेता को बचाने में ही पूरी ऊर्जा खर्च करती नजर आ रही है, जिससे पुलिस के साथ सरकार की भी जमकर फजीहत हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply