बदायूं शहर के मिष्ठान विक्रेता और रेस्टोरेंट संचालक बेलगाम होते जा रहे हैं। नियमों को उठा कर ताक पर रख दिया गया है, साथ ही घटिया क्वालिटी के चलते संचालक खुलेआम उपभोक्ताओं की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। अधिवक्ता को फफूंद लगे हुए बर्गर पैक कर दिए और बताने पर उल्टा जवाब भी दिया। अधिवक्ता ने रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ता सुधीर कश्यप का कहना है कि उन्होंने 31 जनवरी को राधिका स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट से दो बर्गर पैक कराये थे। घर जाकर पैकिंग खोली तो, बर्गर में फफूंद लगी हुई थी, उन्होंने तत्काल फोन द्वारा रेस्टोरेंट संचालक को बताया तो, गलती स्वीकार करने की जगह शातिर संचालक ने उल्टा जवाब दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि शातिर संचालक खाद्य विभाग के अफसरों को फ्री में मिठाई देता है, जिससे मनमानी करता है, उन्होंने जिलाधिकारी से कार्रवाई कराने की मांग की है।
यह भी बता दें कि 10 अक्टूबर 2017 की रात लगभग नौ बजे नेकपुर निवासी विवेक गुप्ता अपने साथियों के संग इंद्रा चौक के पास स्थित राधिका स्वीट्स पर भोजन कर रहा था, इस दौरान विवेक को सब्जी में तला हुआ चूहा दिखाई दिया। आरोप लगा था कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों द्वारा चूहा सब्जी के साथ तल कर ग्राहक के सामने परोस दिया गया था। उक्त घटना का ग्राहक ने वीडियो बना लिया था, जिसे उसने शेयर कर दिया था, जिसके बाद कार्रवाई के साथ राधिका स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट की जमकर फजीहत हुई थी, इस सबके बावजूद सुधार होता नहीं दिख रहा।
उधर सुभाष चौक पर स्थित चाणक्य मिष्ठान भंडार के संचालक द्वारा भी खुलेआम मनमानी की जा रही है। घटिया क्वालिटी की कीमती मिठाई के साथ डिब्बा भी जबरन दिया जा रहा है। बताया जाता है कि बर्थ डे केक का डिब्बा डेढ़ सौ ग्राम से भी ज्यादा वजन का होता है, जो केक के साथ ही तौल कर जबरन दिया जाता है और केक के मूल्य के ही रूपये वसूले जाते हैं लेकिन, विभागीय अफसर मौन धारण किये हुए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)