बदायूं जिले का पुलिस-प्रशासन खबरों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता। गौतम संदेश अवैध खनन के संबंध में निरंतर खबरें प्रकाशित कर रहा है। रविवार को भी गौतम संदेश ने अवैध खनन से संबंधित खबर प्रकाशित की, लेकिन खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह भाजपाईयों के साथ पुलिस-प्रशासन मुशायरा आयोजित करने में जुटा रहा। अब भाजपाई, पुलिस और प्रशासन के अफसर मुशायरा में झूम रहे हैं और उधर खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पिक-अप को कुचल दिया, जिससे दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
बताते हैं कि उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव जाटी से लगभग 15 महिला-पुरुष मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव बझरामई आये थे, यहाँ किसी रिश्तेदार की मृत्यु में हो गई थी, उसकी अंत्येष्टि के बाद सभी गाँव वापस जा रहे थे, तभी उसहैत थाना क्षेत्र में कटरा सआदतगंज और खेड़ा जलालपुर के बीच खनन माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पिक-अप को रौंद दिया। गाड़ी बुरी तरह कुचल गई, जिससे सियाराम, वीरवती और कलावती की मौके पर ही मौत गई एवं अन्य सभी घायल हुए हैं। तीन शव और 7 घायल जिला अस्पताल पहुंच गये हैं। मृतकों और घायलों के घर कोहराम मचा हुआ है, लेकिन भाजपाईयों के साथ पुलिस और प्रशासन के अफसर मिशन कंपाउंड में मुशायरे का आनंद ले रहे हैं।
बता दें कि जिले भर में खनन माफिया हावी हैं। गंगा और सहायक नदियों में रात-दिन अवैध खनन किया जा रहा है। गौतम संदेश ने रविवार को भी खबर प्रकाशित की थी, जिसमें खुलासा किया था कि उसहैत, फैजगंज बेहटा, कादरचौक और उझानी कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने खबर को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस-प्रशासन ने कड़ाई बरती होती, तो आज तीन लोग असमय न मरे होते, इन मौतों के बाद भी पुलिस-प्रशासन जाग जाये, तो भी सराहनीय कार्य कहा जायेगा।
उधर मुशायरा में दातागंज क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह “”बब्बू” नहीं गये, उन्हें हादसे की खबर पता चली। भाजपा समर्थकों की मृत्यु और घायल होने की घटना को उन्होंने गंभीरता से लिया, उन्होंने तत्काल डीएम को अवगत कराया। विधायक का फोन आते ही डीएम दिनेश कुमार सिंह तत्काल मुशायरा से उठ कर चले गये और अस्पताल में जाकर घायलों से मिले। हादसे की खबर मिलने के बाद जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य भी मुशायरा में नहीं गये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: फैजगंज, उसहैत, कादरचौक और उझानी क्षेत्र में हो रहा है अवैध खनन
पढ़ें: आरएसएस के समागम को बेअसर करने को भाजपा आयोजित कर रही मुशायरा