बदायूं जिले में तमंचों का बनना और बिकना नहीं रुक पा रहा है। जिले भर में तमंचे बच्चों के खिलौनों की रह बिक चुके हैं और निरंतर बिक रहे हैं। कुछेक लोग जिले में बनाते हैं, वहीं पड़ोसी जनपदों से भी लाकर बेचे जाते हैं, जिससे जिले भर में अवैध हथियार हैं। अधिकांश लोगों के पास अवैध हथियार होने के कारण मामूली विवादों में फायरिंग हो जाती है एवं गोली मार दी जाती है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव बरामय खेड़ा में भूसे को लेकर दो पक्षों के बीच नोंक-झोंक हो गई, इसी बात पर पहले मारपीट हुई और फिर फायरिंग होने लगी, जिसके बाद गाँव में दहशत फैल गई। एक युवक घायल भी हुआ है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस फायरिंग करने वालों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। आरोपी राजनैतिक संरक्षण के चलते दुस्साहसी बताये जा रहे हैं।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव नौगवां में पप्पू नाम का युवक तमंचा सही कर रहा था, इस दौरान वह तमंचे में बार-बार कारतूस डाल कर देख रहा था। पप्पू के सामने उसका साथी सुरेश बैठा था। तमंचा साफ करते समय गोली चल गई और सामने बैठे सुरेश के पैर में धंस गई है। घायल सुरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नौगवां में पुलिस चौकी भी है लेकिन, पुलिस वसूली के अलावा कुछ नहीं करती।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)