बदायूं जिले में पुलिस की बदमाशों से देर रात रीयल मुठभेड़ हो गई। बदमाश पुलिस पर भारी पड़ गये लेकिन, ग्रामीणों के एकजुट हो जाने पर बदमाश दो बाइक छोड़ कर अँधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल में भाग गये। पुलिस सक्रिय होती तो, बदमाश पकड़े जा सकते थे।
उघैती थाना क्षेत्र में सहसवान-बिसौली मार्ग पर गाँव खितौरा के निकट सशस्त्र बाइक सवार बदमाश लूट-पाट कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस आ गई तो, बदमाश गाँव रियोनाई की ओर भाग गये। पुलिस ने पीछा किया तो, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया लेकिन, अंधेरा होने के चलते बदमाशों की ओर पुलिस नहीं बढ़ी। बदमाश पुलिस पर हावी हो गये, इस बीच ग्रामीणों को भनक लग गई तो, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े।
ग्रामीणों को आते देख बदमाश बाइक छोड़ कर अँधेरे में जंगल की ओर ही निकल गये। बाद में ग्रामीण और पुलिस मिल कर जंगल खंगालते रहे पर, पुलिस को बदमाश नहीं मिले। पुलिस सक्रिय होती अथवा, पुलिस ने आस-पास की पुलिस से मदद मांग ली होती तो, बदमाश पकड़े जा सकते थे। दो घंटे की मशक्कत के बाद बदमाश भाग गये, यह पुलिस की नाकामी ही कही जायेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)