बदायूं शहर में हुई जघन्य वारदात के बारे में एसएसपी ने रविवार को बताया था कि लूट नहीं हुई है लेकिन, गुडवर्क करते समय हत्या और लूट की बात स्वीकार करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। वारदात को अंजाम नौकर ने ही दिया था, वह हत्या कर बीस लाख रूपये व एक चांदी का टुकड़ा लूट ले गया था।
पढ़ें: दिनदहाड़े लूट और ग्रहणी की हत्या कर फरार हो गये बदमाश
उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित पॉश कॉलोनी विवेक विहार में उमेश जनरल स्टोर के स्वामी के घर में रविवार को जमकर तांडव किया था। घर में मौजूद अकेली ग्रहणी अरुणा रस्तोगी को बेरहमी से मारा गया था। किचन और आंगन में चारों ओर फैला खून दरिंदगी की दास्ताँ खुद की बता रहा था। घटना को अंजाम देने वाला आसानी से फरार हो गया था। हालत गंभीर होने पर घायल अरुणा को बरेली ले जाया गया था, इस दौरान ही अरुणा ने रास्ते में दम तोड़ दिया था।
घटना को पांच बजे के बाद अंजाम दिया गया है। परिजन देर रात तक घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। पुलिस अफसरों से मुलाकात के बाद परिजनों ने लूट होने से मना कर दिया था एवं हत्या के बारे में भी मौन थे। एसएसपी अशोक कुमार ने लूट होने से मना किया था पर, तकनीक झूठ नहीं बोलती, वह सच को सही रूप में सामने रख देती है। आपराधिक वारदातों में रोकने में नाकाम साबित हो रही पुलिस घटना का खुलासा शायद ही कर पाती पर, सीसीटीवी ने संदिग्ध सामने ला दिया।
पढ़ें: घटना के समय जो नौकर गायब था, उसी ने दिया घटना को अंजाम
संदिग्ध नौकर खेड़ा बुजुर्ग निवासी शिवम पुत्र राधेश्याम से पूछताछ की गई तो, उसने वारदात के बारे में स्वीकार कर लिया, उसने बता दिया कि अरुणा की चाकू से हत्या करने के बाद वह एक चांदी का टुकड़ा व बीस लाख रूपये लूट ले गया था। आरोपी ने रूपये खेड़ा बुजुर्ग के ही निवासी सोनू मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य व दिलीप पुत्र रामकिशोर के पास रखे थे, इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक चांदी का टुकड़ा व रूपये बरामद कर लिए हैं। हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने घटना के समय पहने कपड़े जला दिए थे, जिसकी राख व अवशेष भी बरामद हो गये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)