बदायूं में थाना सिविल लाइन क्षेत्र की पुलिस चौकी नबादा का सौन्दर्यकरण होगा। नबादा चौराह और पुलिस चौकी को अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जायेगा। एसएसपी अशोक कुमार और विधायक महेश चंद्र गुप्ता की पहल पर लोग हर्ष व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस चौकी नबादा पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि नबादा चौराहा और पुलिस चौकी का सौंदर्यकरण कराया जायेगा। चौराह और पुलिस चौकी का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रख दिया गया। वीर सपूत शहीद भगत सिंह ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था, ऐसे वीर सपूत के नाम पर पुलिस चौकी और चौराह का नामकरण करने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सब शहीदों के ऋणी है, इसलिए हर किसी को शहीदों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए।
बता दें कि बरेली और मुरादाबाद दिशा से आते समय बदायूं में प्रवेश करने के लिए नबादा चौराहे से ही आना पड़ता है, इस चौराहे पर कई दिशाओं को जाने वाले आते हैं। शहीद भगत सिंह चौराह को देख कर स्थानीय लोगों के साथ बाहरी लोग भी गौरव की अनुभूति करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)