बदायूं जिले में कांवर यात्रा और डीजे को लेकर जातीय संघर्ष हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले एवं पथराव भी हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। एक घायल को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर कर दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हर्रायपुर की है। बताते हैं कि शिवभक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली से कांवर लेने कछला जा रहे थे। कांवर लाने जा रहे अधिकांश लोग पासी जाति से संबंधित थे, इस बीच कुछ यादव जाति के लोग आ गये और डीजे वगैरह बंद करने को कहने लगे, इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई, जिसके बाद मारपीट होने लगी, जमकर लाठी-डंडे चलने लगे, पथराव भी होने लगा, जिससे कई लोग घायल हो गये। गाँव दो भागों में बंट गया, जिससे स्थिति भयावह बन गई।
घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गये। हालात तनाव पूर्ण नजर आये, तो अश्वनी कुमार सिंह ने अफसरों को अवगत करा कर और पुलिस बल बुला लिया। दोनों पक्षों के आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां से एक घायल को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि डीजे के साउंड और जेनरेटर के धूआं को लेकर विवाद हुआ था। अब स्थिति नियंत्रण में हैं। फरार लोगों को पकड़ने के लिए वे लगातार दबिश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था खराब करने वालों को क्षमा नहीं किया जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)