बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली में तैनात राजेश कश्यप राजनैतिक संरक्षण के चलते 2017 तो पार गये, लेकिन 2018 का पहला दिन ही उनके लिए अशुभ समाचार लेकर आया है। सट्टा कांड में जाँच अधिकारी ने बचा दिया, पर आज वकीलों ने राजेश कश्यप के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। बैठक कर वकीलों ने राजेश कश्यप के कारनामों की चर्चा की और डीजीपी को अवगत कराने का निर्णय लिया।
बिसौली स्थित बार एसोसियेशन के हॉल में अध्यक्ष नरेश चन्द्र पाराशरी की अध्यक्षता में वकीलों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें दिनेश चन्द्र यादव और विपिन पाठक ने अवगत कराया कि कोतवाली प्रभारी राजेश कश्यप के अपराधियों और भू-माफियाओं से मधुर संबंध हैं, जूआ और सट्टे में संलिप्त हैं। राजेश कश्यप की तैनाती होने के बाद से बाइक निरंतर चोरी हो रही हैं एवं कोतवाली के पास से ही वकील शिवशंकर पाठक की कार चोरी हुई, जिसका बमुश्किल मुकदमा दर्ज किया और खुलासा आज तक नहीं किया है। डग्गामार वाहन चलवाते हैं और दिल्ली से अवैध सामान का आयात-निर्यात कराते हैं।
बैठक में यह भी बताया गया कि राजेश कश्यप बरेली जिले के एक भाजपा नेता का स्वयं को रिश्तेदार बताते हैं एवं पीड़ितों से अभद्र व्यवहार करते हैं। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि राजेश कश्यप के कारनामों से डीजीपी को अवगत कराया जायेगा। यह भी बता दें कि 17 दिसंबर को बिसौली कोतवाली के प्रभारी राजेश कश्यप और एक दलाल के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो सामने आया था, जिसमें कासिम नाम के सटोरिये की ओर से बात करते हुए दलाल कोतवाल से रिश्वतखोरी की खुल कर बात करता सुनाई दे रहा है।
विवादित और बदनाम राजेश कश्यप ने रुपये देने के लिए अपने फ़ॉलोअर के दो मोबाईल नंबर भी दलाल को नोट करवाये, साथ ही एक अन्य ऑडियो में राजेश कश्यप दलाल से कह रहे हैं कि वाशिंग मशीन लानी है, जल्दी रूपये दिलाइये, इस सबके बावजूद सनसनीखेज प्रकरण में जाँच अधिकारी द्वारा लीपा-पोती कर दी गई है, जिससे पुलिस विभाग की छवि बेहद खराब हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: जाँच में अटका है कोतवाल साहब का सट्टा कराने वाला ऑडियो कांड
पढ़ें: राजेश कश्यप का सट्टा कांड जाँच में फंसा, लेकिन ओमकार सिंह बहाल