बदायूं जिले में तैनात किये गये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को एक सप्ताह भी नहीं गुजरा है लेकिन, अल्प समय में ही उन्होंने जिले भर में पुलिस की उपस्थिति दर्ज करा दी है। पुलिस की नजर से बच कर परिंदा भी नहीं निकल पा रहा है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अवैध मांस बरामद किया है। अवैध मांस पूर्व विधायक व सपा नेता मुस्लिम खां के भाई का बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि चालक के दोनों पैर नहीं हैं।
घटना अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला की है। बीती रात करीब 12: 30 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा ककराला में स्थित बेरियों के बाग के पास खाली खेत में छापा मारा तो, वहां कई लोग जानवरों को काट रहे थे। पुलिस को देख कई लोग भाग गये एवं कईयों को पुलिस ने दबोच लिया। मौके से करीब पांच कुंतल मांस बरामद हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बड़ी संख्या में जानवर काटने के हथियार बरामद हुए हैं। एक अभियुक्त से तमंचा भी बरामद हुआ है। साबिर चालक है और इसके दोनों पैर नहीं हैं।
पुलिस ने असलम, शाबिर, नौमान, जाकिर, मोज्जिम खां, दन्नू, चाँद बाबू, जमील अहमद और मुशीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद सभी आरोपी ककराला के निवासी हैं। मोज्जिम पूर्व विधायक व सपा नेता मुस्लिम खां का भाई है। बताते हैं कि मुस्लिम खां के भाई असलम की बेटी का आज निकाह है, जिसकी तैयारी को लेकर कई जानवर काटे गये थे। जानवर कहां से लाये गये हैं, इसकी पुलिस जाँच कर रही है। जानवर चोरी के बताये जा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)