बदायूं जिले का साहसी युवा सैनिक बन कर सीमा पर दुश्मन से टक्कर लेने को बेताब है लेकिन, देश के अंदर के दुश्मनों ने सैनिक की नींद उड़ा रखी है। सैनिक अपहृत भतीजे की बरामदगी को लेकर रात-दिन एक किये हुए है लेकिन, उसकी गुहार का असर किसी पर नहीं पड़ रहा।
अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव विसारतनगर निवासी खुशीराम का पुत्र अंकुर यादव सेना में है और दुश्मन से मोर्चा लेने को बेताब है लेकिन, अंकुर यादव देश के अंदर के दुश्मनों के सामने असहाय सा नजर आ रहा है। अंकुर यादव का तीन वर्षीय भतीजा 26 जनवरी से गायब है, उसका पुलिस पता नहीं लगा पा रही है और न ही पुलिस नामजदों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।
सैनिक अंकुर यादव ने बताया कि उसका तीन वर्षीय भतीजा नन्हें उर्फ सुधीर 26 जनवरी की शाम को घर के बाहर खेल रहा था, तभी चार बजे के करीब अचानक गायब हो गया। परिजनों ने लापता बच्चे को रात भर खोजा, सुबह तक बच्चा नहीं मिला तो, परिजनों ने थाना अलापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसियों को हिरासत में लिया और फिर दो-तीन दिन बाद छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि एक महिला के संतान नहीं हुई है, जिससे वह और उसका परिवार रात-दिन तांत्रिक क्रियायें कराते रहते हैं। आशंका है कि तीन वर्षीय बच्चे को तांत्रिक क्रिया के लिए ही अगवा कर लिया गया होगा लेकिन, पुलिस पीड़ित परिवार को कुछ भी नहीं बता रही है। सैनिक अंकुर यादव निरंतर अफसरों से गुहार लगा रहा है। संदिग्धों के नाम बता रहा है पर, पुलिस अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है, जिससे वह आहत है, वहीं बच्चे को गायब हुए दो महीने होने वाले हैं, कई तरह की आशंकाओं के चलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)