आम आदमी के हित में समाजवादियों ने भरी हुंकार, डीएम को दिया ज्ञापन

आम आदमी के हित में समाजवादियों ने भरी हुंकार, डीएम को दिया ज्ञापन

बदायूं में समाजवादियों ने आज आम आदमी के हित में हुंकार भरी। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर नगरीय निकाय चुनाव समाप्त होते ही प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में 150 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी करने के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और फिर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि देश में भाजपा की आर्थिक कुनीतियों के चलते नोटबंदी व जीएसटी के कारण देश व प्रदेश की जनता बुरी तरह प्रभावित हुई है, नगर निकाय चुनाव के तुरंत बाद जिस तरह से प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर घरेलू अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है, उससे भाजपा ने अपनी जनविरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों मे अनमीटर्ड दरों को बढ़ाने के साथ मीटर्ड उपभोक्ताओं को 50 रुपये प्रति किलोवाट के स्थान पर 80 रुपये प्रति किलोवाट तथा 2.20 रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर 5.50 रुपये की दर से भुगतान करना होगा, इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव किसानों, गरीबों और कमजोर वर्गों के हितों को प्राथमिकता दी है तथा भविष्य में भी जब कभी समाज के कमजोर वर्ग का उत्पीड़न किया जाएगा, तब समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का कार्य करेगी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने अभी तक चुनाव से पूर्व किये गए वादों में से कोई भी पूरा नहीं किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा नेताओं ने चुनाव में जुमलेबाजी कर के सरकार बना ली है, जिसे जनता भली-भांति समझ चुकी है।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, हिमांशु यादव, अवनीश यादव, बलवीर सिंह यादव, सलीम अहमद, अखिल रस्तोगी, देवेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, रामवीर सिंह, नवाब सिंह, टेढ़ामल अग्रवाल, मोहर सिंह पाल, नरोत्तम सिंह, स्वाले चौधरी, राजू यादव, विमल शंखधार, अवधेश, अहमद परवेज, ज्वाला प्रसाद, वीरेश, विश्वनाथ मौर्य, किशनवीर सिंह, भानुप्रताप दीक्षित, राजपाल शर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, दीप सिंह, अनीस सिद्दीकी, रणवीर सिंह, ओमप्रताप सिंह, उपदेश गुर्जर, सचिन यादव, अनिल राठौर, विवेक, बफाती मियां, पिंटू यादव, केके साहू और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply