राहगीरों को मेंढक बनाने वाली अमानवीय हरकत पर एसएसपी ने मांगी क्षमा

राहगीरों को मेंढक बनाने वाली अमानवीय हरकत पर एसएसपी ने मांगी क्षमा

बदायूं शहर में राहगीरों को मेंढक बना कर दौड़ाने के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने क्षमा मांगी है। अमानवीयता करने वाले ट्रेनी सिपाही को ड्यूटी से हटा दिया गया है। गौतम संदेश द्वारा वीडियो जारी करने से पुलिस व सरकार की आम जनता के बीच जमकर फजीहत हो रही थी।

उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नबादा पुलिस चौकी के निकट राहगीरों को सिपाही द्वारा मेंढक की तरह दौड़ाया गया था। वीडियो को गौतम संदेश ने जारी किया तो, पुलिस के साथ सरकार की आम जनता के बीच जमकर फजीहत होने लगी। लॉक डाउन में आम जनता की भी सहमति है लेकिन, बाहर फंसे लोगों के साथ अमानवीय हरकत करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हालाँकि पुलिस के कार्यों की भी प्रशंसा की जा रही है पर, कुछेक पुलिस कर्मियों के कुकृत्यों के चलते पुलिस के अच्छे कार्य दब जाते हैं।

वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने बताया कि अनुभवी सिपाही दूसरी दिशा में ड्यूटी कर रहे थे, इस बीच ट्रेनी सिपाही के द्वारा यह हरकत की गई, जिसे फटकार लगाते हुए ड्यूटी से हटा दिया गया है। प्रकरण की जाँच एएसपी सिटी को सौंपी गई है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बड़प्पन दर्शाते हुए घटना पर क्षमा भी मांगी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply