बदायूं जिले का स्वास्थ्य विभाग और पुलिस जो कर दे, वह कम ही है। झोलाछाप डॉक्टरों की सूची बन गई, उस पर कार्रवाई करने के आदेश हो गये। छापे मारे जा रहे हैं पर, कहीं स्वास्थ्य विभाग और कहीं पुलिस की मर्जी से झोलाछाप डॉक्टर लगातार क्लीनिक चला रहे हैं और खुलेआम हर रोग का उपचार करने का दावा कर गरीब जनता को लूट रहे हैं।
पढ़ें: हत्यारे अकरम को बचा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अफसर, पुलिस और भाजपा नेता
जिले भर के सबसे ज्यादा कुख्यात झोलाछाप डॉक्टरों में कस्बा वजीरगंज का अकरम भी गिना जाता है, इसके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश एडी भी दे चुकी हैं, मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस की कृपा के चलते अकरम खुलेआम क्लीनिक चला रहा है और हर रोग का उपचार करने का दावा कर गरीब जनता को लूट रहा है।
पढ़ें: जच्चा के हत्यारे फर्जी डॉक्टर अकरम से सभी ने ले लिया अपना-अपना हिस्सा
इसी तरह वजीरगंज में ही एम. खलील खान खुलेआम क्लीनिक चला रहा है, इसकी राजनैतिक पहुंच बेहद मजबूत बताई जाती है तभी, शिकायत के बावजूद इसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। वासिद खां के भाई के खलील के गलत उपचार के कारण संक्रमण फैल गया था, जिसकी जान बरेली जाकर बच पाई थी और लाखों रूपये खर्च हुए थे।
पढ़ें: अकरम और उसके फर्जी क्लीनिक पर कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी: विश्वजीत
वासिद की शिकायत पर जांच हुई, जिसमें खलील झोलाछाप डॉक्टर सिद्ध हो गया। जांच अधिकारी ने आख्या 5 अगस्त को सीएमओ को भेज दी थी लेकिन, खलील के विरुद्ध आज तक कार्रवाई नहीं हुई है, वह आज भी क्षेत्र की जनता को लूट रहा है। वासिद ने सीएमओ को पत्र लिख कर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)