बदायूं में बुधवार को शीत लहर व कोहरा और बढ़ गया। गन्ना भरने के लिए सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली बचाने को लेकर छात्रों से भरा टैंपो पिकअप से टकरा गया, जिससे कई छात्र घायल हो गये। तीन की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र की है। बताते हैं कि गाँव बाजपुर से तमाम छात्र टैंपो से पढ़ने आते हैं। रोज की ही तरह आज भी छात्र टैंपो से सहसवान आ रहे थे। बताते हैं कि गन्ना माफिया कहीं भी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर गन्ना भरने लगते हैं। शीत लहर और घने कोहरे के चलते चमरपुरा मार्ग पर ट्रॉली से बचने को टैंपो सामने से आ रही पिकअप से भिड़ गया। हादसे में टैंपो में सवार अधिकांश बच्चे घायल हो गये। तीन बच्चों की हालत खराब होने के कारण जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि हादसे में घायल हुए मोहम्मद कैफ, मोहम्मद सैफ और अब्दुल कादिर को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहाँ इनका उपचार चल रहा है, यह सब गाँव भवानीपुर खेरू के निवासी हैं, इनके अलावा घायल हुए छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद सहसवान से उनके घर भेज दिया गया है। अभिवावकों ने गन्ना माफियाओं की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)