बदायूं की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी चन्द्रप्रकाश के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 15 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जुआरियों से पुलिस ने बड़ी संख्या में नकदी और मोबाइल वगैरह भी बरामद किये हैं।
सदर कोतवाली ओमकार सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला सराय फकीर में नरेश साहू के मकान के अंदर जूआ हो रहा है तो, एक टीम गठित कर कोतवाल ने छापा मारा। पुलिस ने नरेश साहू के अलावा चौधरी सराय निवासी अहमद उर्फ बब्लू, मोहल्ला चौबे निवासी सौरभ भारद्वाज, खांडसारी निवासी असलम, बब्लू, लालपुल निवासी पप्पू, कबूलपुरा निवासी शानू उर्फ शारिक, चौधरीगंज निवासी रवि मौर्य, सुमित, सराय फकीर निवासी, उमेश मौर्य, कलील, सुदर्शन, नसीम, जालंधरी सराय मुन्ताज और मुन्ने को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से 55960 रूपये नकद, 16 मोबाइल फोन, ताश की गड्डी और त्रिपाल वगैरह बरामद की है। अभियुक्तों के विरुद्ध सार्वजनिक जूआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बधाई देते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। शहर में दिन भर छापामार कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)